शिराला के पास कोयला भरी मालगाडी के 22 डिब्बे पटरी से उतरे
अमरावती-नरखेड रेलमार्ग पर हुआ बडा हादसा
अमरावती/दि.16 – बीती रात करीब 1 बजे कोयले से लदी एक मालगाडी बल्लारशा से निकलकर नरखेड जाने हेतु रवाना हुई थी. यह ट्रेन जैसे ही रविवार की सुबह नया अमरावती रेल्वे स्टेशन पार करते हुए नरखेड की ओर आगे बढी, तो शिराला के निकट सुबह करीब 7 बजे इस मालगाडी की कोयले से लदी 22 वैगन पटरी से निचे उतर गई और उलट गयी. जिससे रेल्वे पटरी के चारों ओर सैंकडों टन कोयल बिखर गया. इस मालगाडी मं कुल 29 वैगन जोडी गई थी. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक रेलवे पटरियों की फिश प्लेट निकल लिये जाने की वजह से यह हादसा घटित हुआ है. इस हादसे की वजह से अमरावती-नरखेड रेल मार्ग पर रेल यातायात भी प्रभावित हुआ. हादसे के बाद रविवार को नरखेड-काचीगुडा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. वहीं इस मार्ग से होकर गुजरनेवाली जयपुर-सिकंदराबाद ट्रेन का रूट बदल दिया गया है. यद्यपि मालगाडी के साथ हुए हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. किंतु यदि यही हादसा नरखेड-काचीगुडा एक्सप्रेस के साथ घटित होता, तो स्वाधीनता दिवस के अवसर पर एक बडी दुर्घटना होने की संभावना थी.
हादसे की जानकारी मिलते ही रेल महकमे के तमाम आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि, यह हादसा कैसे घटित हुआ और एक साथ 22 वैगन पटरी छोडकर नीचे कैसे उतर गई. सर्वाधिक आश्चर्य इस बात को लेकर व्यक्त किया जा रहा है कि, इस रेल्वे ट्रैक पर रेल्वे सुरक्षा बल के जवानों सहित गैंगमैन की लगातार गश्त चलती है. किंतु इसमें से किसी को भी रेल्वे पटरियोें की फिश प्लेट गायब होने की जानकारी नहीं मिली.