अमरावतीमहाराष्ट्र

शॉर्ट फिल्म ‘काटकोम‘ व सूचना पट ‘फाग‘ का लोकापर्ण भारत गणेशपुरे के हस्ते संपन्न

अमरावती/दि.9– प्राचार्य डॉ.एकनाथ तट्टे लिखित व वनीता तट्टे निर्मित मेलघाट के आदिवासी बंधुओ के जीवन से संबंधित लघुपट काटमकोम व होली पर्व निमित्त होने वाले आदीम संस्कृती उत्सव फाग पर सूचना पट का स्क्रिनींग व लोकार्पण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.आराधना वैद्य की अध्यक्षता में प्रसिद्ध फिल्म व टिवी अभिनेता वर्‍हाड भूषण भारत गणेशपुरे के हाथों रिफॉर्म क्लब में बडे ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथी प्राचार्य आर.बी. महाजन, अनंतराव सोमवंशी, डॉ.पी.आर.राजपूत व विशेष अतिथी के रुप में उद्योजक चंद्रकांत पाटील, साहित्यिक अशोक मानकर, समाजसेवक दिलीप ठाकरे, विदर्भ आंदोलन समिती प्रदेश अध्यक्ष रंजना मामर्डे, पूर्व पुलिस अधीक्षक राजेश कावले, पुरोगामी विचारक पंकज वैद्य प्रमुखता से उपस्थीत थे. लघुपट काटकोम व सूचनापट फाग की निर्माता वनीता एकनाथ त्तट्टे, निर्देशक व पटकथा लेखक अजय तायडे व आकाश मेश्राम, कार्यकारी निर्माता मंगेश मालठाणे, कलाकार रविकिरण कांडलकर, किशोर तलोकार, विज्ञप्ती पर्वतकार, पुरब जाधव, रवींद्र खंडेराव, कैलास पेंढारकर, सागर जामूनकर, छायाचित्रकार ईशांत जेठानी, पार्श्वसंगीत चेतन ठाकुर व अन्य विभाग संभालने वाले योगेश रायजादे, विभांशु उके, मोहम्मद अजहर, निखिल नंदवंशी, विनोद तट्टे, पियुषपाल चिंचोलकर, वासुकी वक्ते, हरिष ढवले के हाथों मान्यवरों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ.एकनाथ तट्टे, किशोर तलोकार, ईशान जेठानी, मंगेश मालठाणे, अजय तायडे, निखिल नंदवंशी, योगेश रायजादे, पंकज वैद्य, लीला वैद्य आदि ने परिश्रम किया.

 

Related Articles

Back to top button