जिले में प्रति माह 18 हजार मेट्रीक टन चारे की कमी
प्रति दिन चारे की आवश्यकता 3461 मेट्रीक टन
* उपलब्ध होनेवाला चारा 3,01,865 मेट्रीक टन
* जिले में कुल पशुधन 10.17 लाख
अमरावती/दि. 11 – जिले में भेड-बकरी सहित छोटे-बडे पशुधन की संख्या 10 लाख 17 हजार 817 है. 14 तहसीलो के जिले के इन सभी पशुधन को हर दिन 3461.84 मेट्रीक टन चारा लगता है. ग्रीष्मकाल के इस मौसम में हर वर्ष चारे की किल्लत होती है. इस बार प्रति माह 18 हजार मेट्रीक टन चारे की कमी दिखाई दे रही है. यह चारा किल्लत मध्यम स्वरुप की है, ऐसा प्रशासन का कहना है.
अमरावती जिले की 14 तहसीलो में बडे पशुधन 4 लाख 75 हजार 171, छोटे पशुधन 1 लाख 18 हजार 845 और भेड-बकरियां 4 लाख 23 हजार 801 ऐसे कुल 10 लाख 17 हजार 817 पशुधन है. इन सभी पशुधन को हर दिन 3461.8416 मेट्रीक टन चारा लगता है. जिले में वन क्षेत्र, चराई क्षेत्र, बंजर क्षेत्र सहित अन्य मार्गो से 3 लाख 1 हजार 865 मेट्रीक टन चारा उपलब्ध होता है. खरीफ सत्र 2024 निमित्त चारा किल्लत परिस्थिति बाबत समीक्षा किए जाने पर जिले में खरीफ फसल का बुआई क्षेत्र 6 लाख 76 हजार 865 हेक्टेअर आर और रबी फसल का बुआई क्षेत्र 1 लाख 61 हजार 453 हेक्टेअर आर है. खरीफ सत्र में चारे का उत्पादन 5 लाख 75 हजार 336 मेट्रीक टन होता है. वहीं रबी सत्र में चारे का उत्पादन 1 लाख 37 हजार 532 मेट्रीक टन होता है. वर्तमान में जिले में तापमान दिनोंदिन बढता जा रहा है. अन्य प्रांतो से भी पशुधन के चारे के लिए पशुपालक अपने पशुधन को लेकर जिले में बडी संख्या में हर वर्ष आते है. ऐसे में जिले के 10 लाख 17 हजार 817 पशुधन के लिए चारा उपलब्ध करना प्रशासन के लिए पसिना बहाने जैसी बात है. ग्रीष्मकाल में वर्तमान में प्रति माह 18 हजार मेट्रीक टन यानी 17 प्रतिशत चारे की कमी दिखाई दे रही है. जिला प्रशासन का कहना है कि, यह चारा किल्लत मध्यम स्वरुप की है. जिले में अब तक किसी भी तरह के चारे की मांग के लिए आवेदन नहीं आया है. प्रशासन ने पशुधन की चारे की उपलब्धता के लिए भी तैयारी कर रखी है.
* तहसील निहाय पशुधन
तहसील बडे पशुधन छोटे पशुधन भेड-बकरी
अमरावती 36859 9214 49631
अंजनगांव 23702 5926 31352
अचलपुर 54488 13621 45969
भातकुली 19872 4969 16647
चांदुर बाजार 28918 7225 32269
चांदुर रेलवे 24847 6211 30085
धामणगांव रेलवे 29097 7274 44301
धारणी 52796 13159 25204
दर्यापुर 29673 7418 18808
चिखलदरा 52340 13085 27300
मोर्शी 34520 8730 30146
तिवसा 24387 6096 20896
वरुड 34959 8739 23861
नांदगांव खंडेश्वर 28713 7178 27332
कुल 475171 118845 423801