अमरावतीमहाराष्ट्र

सरकारी व निजी ब्लड बैंकों में खून की किल्लत

गर्मी के मौसम में रक्तदान अभियान हुआ सुस्त

* स्वास्थ विभाग ने किया रक्तदान का आवाहन
अमरावती /दि.21– जिले में रुग्ण सेवा का जिम्मा संभालनेवाले जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक सहित जिले की अन्य निजी ब्लड बैंकों में इस समय खून की किल्लत देखी जा रही है. जिसके चलते कई जरुरतमंद मरीजों को समय पर रक्त की आपूर्ति नहीं हो पा रही. गर्मी के मौसम की वजह से रक्तदान शिविरों की संख्या काफी हद तक घट जाने के चलते यह स्थिति निर्माण हुई है. ऐसे में रक्त की किल्लत को दूर करने हेतु स्वास्थ विभाग ने सभी से रक्तदान करने का आवाहन किया है.
बता दें कि, जिला सामान्य में रोजाना ही सैकडों मरीज इलाज के लिए भर्ती होते है. साथ ही जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक से जिला स्त्री अस्पताल, विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल, उपजिला अस्पताल व ग्रामीण अस्पताल सहित जरुरत पडने पर अन्य निजी अस्पतालों को भी रक्त की आपूर्ति की जाती है. जिले में दो सरकारी ब्लड बैंकों के साथ ही कुल 6 निजी ब्लड बैंक है. जहां पर रक्तदान शिविरों के जरिए रक्त संकलन किया जाता है. परंतु इस समय गर्मी का मौसम जारी रहने तथा स्कूल व महाविद्यालयों में अवकाश रहने के चलते रक्तदान शिविरों के आयोजन का काम सुस्त है. जबकि जिले में 24 सरकारी तथा 150 के आसपास निजी अस्पताल है. जहां पर भर्ती रहनेवाले अधिकांश मरीजों को रक्त की जरुरत रहती है.
* शनिवार को था इतना ब्लड स्टॉक
राज्य रक्त संकलन परिषद के निर्देशानुसार सभी ब्लड बैंकों को अपने पास उपलब्ध रक्त के स्टॉक की जानकारी रोजाना ही ई-रक्तकोष पर उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है. जिसके चलते शनिवार की शाम 6 बजे ई-रक्तकोष पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इर्विन की ब्लड बैंक में सर्वाधिक 50 यूनिट रक्त उपलब्ध था. वहीं संत गाडगेबाबा ब्लड में 4 यूनिट, पीडीएमसी की ब्लड बैंक में 6 यूनिट, जय माता दी ब्लड बैंक में 7 यूनिट, धारणी उपजिला अस्पताल की ब्लड बैंक में 3 यूनिट रक्त उपलब्ध था. जबकि डॉ. राजेंद्र गोडे ब्लड बैंक व श्री बालाजी ब्लड बैंक सहित परतवाडा के डॉ. सदानंद बर्मा ट्रस्ट ब्लड बैंक में एक भी यूनिट रक्त का स्टॉक शनिवार को उपलब्ध नहीं था.

* सिकलसेल व थॅलेसेमिया के मरीजों को पडती है रक्त की जरुरत
जिला सामान्य अस्पताल में इलाज हेतु आनेवाले सिकलसेल व थॅलेसेमिया के मरीजों को हमेशा ही रक्त की जरुरत पडती है. वहीं दूसरी ओर किसी आपात स्थिति में रहनेवाले दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए भी रक्त की जरुरत रहती है. इसके साथ ही जिला सामान्य अस्पताल में हिमोग्लोबीन कम रहनेवाली गर्भवती महिलाओं तथा सिजेरियन होनेवाली महिलाओं के लिए भी रक्त की जरुरत पडती है.

Back to top button