डीएपी, एमओपी रासायनिक खाद की किल्लत
अमरावती/दि. 12– कुछ क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण फसले पीली पडने से और वर्तमान में अब बारिश न होने के कारण किसान इन फसलों को जिंदा रखने के लिए रासायनिक खाद दे रहे है. खास की मांग बढने से एमओपी और डीएपी खाद की किल्लत हो गई है.
जिले में वर्तमान स्थिति में 81094 मेट्रीक टन खाद का भंडार शेष है. इस वर्ष के खरीफ सत्र के लिए 138400 मेट्रीक टन खाद माल मंजूर किया गया है. इसमें 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक 102860 मेट्रीक टन रासायनिक खाद का निर्माण किया गया है. इस अवधि में जिले में 113180 मेट्रीक टन रासायनिक खाद की आपूर्ति जिले में हुई है. पिछले सत्र में बिक्री न हुआ 78225 मेट्रीक टन माल जिले में है. ऐसे कुल 191905 मेट्रीक टन खाद का माल खरीफ सत्र के लिए उपलब्ध था. इसमें 110311 मेट्रीक टन खाद की अब तक बिक्री होने से जिले में 81094 मेट्रीक टन माल शेष है.