अमरावती

त्यौहारों के मुहाने पर अनाज की कमी

मोर्शी के शासकीय अनाज दुकान का स्टॉक समाप्त

मोर्शी प्रतिनिधि/ दि.२२ – ठिक त्यौहारों के मुहाने पर सरकारी अनाज दुकानों में का स्टॉक खत्म होने के कारण ग्राहकों के सामने भारी समस्या निर्माण हुई है. अगस्त माह समाप्त होने को चंद दिन बकाया रह गए है. ऐसे में फिलहाल शुुरु गणेशोत्सव(Ganesh Festival), महालक्ष्मी उत्सव(Mahalakshmi Festival) के समय जब ज्यादा जरुरत है, उसी समय सरकारी अनाज दुकान में अनाज खत्म हुआ है. इससे ग्राहकों में काफी नाराजी देखी जा रही है. मोर्शी तहसील में कुल १०५ सरकारी अनाज की दुकान है. जिसमें प्राधान्य परिवार के लाभार्थी, अंत्योदय लाभार्थी व किसान परिवार लाभार्थी ऐेसे तीन प्रकार के अनाज उपलब्ध कराये जाते है. तहसील की १०५ दुकानों में से ५८ दुकान में गेहूं पहुंचा, ४७ दुकानों में गेहूं का स्टॉक उपलब्ध ही नहीं, इसी तरह चावल की आपूर्ति सिर्फ ३० दुकानों में ही की गई. ७५ दुकानें अब तक चावल के इंतजार में है. मुफ्त अनाज वितरण योजना के अनाज लाभ से संपूर्ण १०५ दुकानें वंचित हैं. पूरे तहसील को फिलहाल ४ हजार क्विंटलऔर ५ हजार क्विंटल चावल की आवश्यकता है, माह के अंत को केवल चंद दिन शेष रह गए है और अनाज कब आयेगा तथा उसका वितरण कब होगा, ऐसा प्रश्न नागरिकों के सामने उपस्थित हुआ है. स्थिति को देखते हुए पीओएस मशीन में कुछ दिन की समयावधि बढाकर दी जाए, ऐसी मांग मोर्शी सरकारी अनाज दुकान संघ के अध्यक्ष रामेश्वर डहाने ने की है.

Back to top button