अमरावती

खाद और यूरिया की महसूस हो रही किल्लत

किसानोें की बढी दिक्कतें

प्रतिनिधि/दि.१७ अमरावती-जिले के किसानों को यूरिया व खाद की किल्लत का सामना करना पड रहा है, लेकिन कृषि विभाग व अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है. कृषि केंद्र संचालकों द्वारा लिकींग व्यवस्था का फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए जिप कृषि समिती के सदस्यों ने सीईओ अमोल येडगे के कक्ष में ही ठिया आंदोलन किया. प्रशासन द्वारा की जा रही मनमानी तथा यूरिया व खाद की कृत्रिम किल्लत के निषेध में हाथों में पोस्टर दिखाए.
गलत जानकारी देने से फूटा गुस्सा जिप में गुरूवार को कृषि विभाग की बैठक उपाध्यक्ष विठ्ठल चव्हाण की अध्यक्षता में शुरू हुई. बैठक शुरू होते ही अधिकारियों द्वारा सदस्यों को गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए सदस्यों का गुस्सा फूट पडा. प्रकाश साबले, प्रवीण तायडे ने अधिकारियों के सवालों पर ही असंतोष जताते हुए सही जानकारी मांगने के लिए सीईओ के कक्ष में पहुंच गये. इस समय प्रत्येक सदस्य के हाथ में लिंकिंग बंद करने की मांग वाला पोस्टर भी पकडाया गया. सदस्यों ने सीधे सीईओ के कक्ष में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए अधिकारियों पर ही कारवाई की मांग की. गलत जानकारी देनेवाले अधिकारियों पर कारवाई कर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक में सरिता देशमुख, महादेवराव समोसे आदि उपस्थित थे.

Back to top button