अमरावतीमहाराष्ट्र

इर्विन में एक्सरे फिल्म की किल्लत

रिपोर्ट मिलने के लिए करना पड रहा 2 दिनों का इंतजार

* मरीजों व उनके परिजनों को कांटने पड रहे चक्कर
अमरावती/दि.3– जिला सामान्य अस्पताल यानि इर्विन हॉस्पिटल में एक्सरे मशीन के लिए लगने वाली फिल्म खत्म हो जाने के चलते विगत 4-5 दिनों से मरीजों को एक्सरे रिपोर्ट लेने के लिए दूसरे या तीसरे दिन बुलाया जा रहा है. ऐसे में जहां एक ओर मरीजों व उनके परिजनों को एक्सरे रिपोर्ट मिलने के लिए दो से तीन बार चक्कर कांटने पडते है. वहीं एक्सरे रिपोर्ट ही नहीं रहने के चलते आगे का इलाज भी शुरु नहीं हो पाता. उधर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि, अस्पताल में मरीजों की संख्या अचानक बढ जाने के चलते एक्सरे फिल्म की किल्लत पैदा हो गई है तथा फिल्म उपलब्ध होते ही मरीजों को तुरंत ही एक्सरे रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी.

उल्लेखनीय है कि, जिला सामान्य अस्पताल में सभी तरह के उपचार की सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क हो जाने के चलते अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अचानक बढ गई है और कई मरीज जरुरत नहीं रहने के बावजूद भी एक्सरे निकालते है. इर्विन अस्पताल के एक्सरे विभाग में रोजाना 150 से 200 मरीजों के एक्सरे निकाले जाते है. ज्ञात रहे कि, किसी भी तरह के सडक हादसे और दुर्घटना का शिकार होने वाले मरीजों के लिए तुरंत ही एक्सरे निकालने की जरुरत रहती है. इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह बुधवार को दिव्यांगों की जांच पडताल की जाती है. ऐसे में इस दिन एक्सरे के लिए आने वाले मरीजों का प्रमाण कुछ अधिक रहता है. एक्सरे की रिपोर्ट के आधार पर ही ऐसे लोगों का आवाहन उपचार किया जाता है. परंतु अस्पताल में जिस फिल्म पर रिपोर्ट तैयार की जाती है, उस फिल्म का स्टॉक ही फिलहाल खत्म है. ऐसे में रिपोर्ट मिलने के लिए मरीजों को काफी परेशानियों व दिक्कतों का सामना करना पडता है. वहीं एक्सरे विभाग मेें मरीजों का एक्सरे निकालने के बाद उन्हें रिपोर्ट लेने के लिए दो दिन बाद आने हेतु कहा जाता है. हालांकि विगत 4 दिनों से एक्सरे फिल्म उपलब्ध नहीं हो पायी है. जिसके चलते सेकडों मरीजों की रिपोर्ट मिलना बाकी है. अस्पताल प्रशासन ने कुछ प्रमाण में एक्सरे फिल्म की खरीदी की है और जिन मरीजों की रिपोर्ट पहले से पेंडिंग है, सबसे पहले उन्हें उनके रिपोर्ट दी जा रही है. वहीं नये मरीजों को रिपोर्ट के लिए अगले दिन आने हेतु कहा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button