अमरावती

बिबामल में शार्टसर्किट से आग

घर जलकर खाक, लाखों का नुकसान

धारणी/दि.12 – तहसील के बिबामल गांव में गुरुवार की सुबह एक घर को आग लगने से लाखो का नुकसान हुआ है. गांव के आदिवासी युवकों ने तत्परता से पानी डालकर आग पर नियंत्रण पा लिया. जिससे अनर्थ टल गया.
धारणी से 12 किलोमीटर दूरी पर बिबामल गांव में 11 फरवरी को सुबह परसराम पटोरकर के घर को अचानक आग लग गई. जिससे गांव में भागदौड शुरु हो गई. गांव के युवकों ने तत्परता से पानी लाकर आग पर नियंत्रण पा लेने से बडा अनर्थ टल गया. इस बाबत सचिन पटोरकर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आग शार्टसर्किट से लगने की संभावना व्यक्त की. टेलिफोन सेवा गांव में नियमित रुप से न रहने से धारणी नप को भी फायर ब्रिगेड के लिए सूचना देना संभव नहीं हुआ. यह विशेष.

Back to top button