अमरावती

जमील कॉलोनी में सीमेंट रास्ते का भूमिपूजन

पार्षद वसीम करोडपति ने करवाई निधि उपलब्ध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – स्थानीय जमील कॉलोनी यहां सीमेंट रास्ते का भूमिपूजन परिसर के नागरिकों की उपस्थिति में किया गया. इस रास्ते के लिए पार्षद वसीम करोडपति व्दारा 15 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई थी. जिसमें सीमेंट रास्ते का निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसका भूमिपूजन पार्षद वसीम करोडपति के हस्ते किया गया.
जमील चौक से जानेवाला रास्ता पूरी तरह से खराब हो चुका था. जिसमें राहगीरों को परेशानी उठानी पड रही थी. स्थानीक नागरिकों व्दारा इस रास्ते की समस्या से पार्षद वसीम करोडपति को अवगत करवाया गया. जिसमें पार्षद वसीम करोडपति ने तत्काल 15 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी जिसका आज भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर अ. रशीद, खालीद मास्टर, ख्वाजा ताजी, गाजी सर, आजाद सर, अनवर भाई, कलीम मामू, आसीफ पठान, वारिस भाई, डॉ. समीर खान, अब्दुल राजीक तथा परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button