अमरावती

कोरोना ग्रस्त परिवार की संवेदनाएं दर्शाने वाली शॉट फिल्म

वायरस-2020 का अंर्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में चयन

अमरावती/दि.28 – कोरोना ग्रस्त परिवारोें की संवेदनाएं दर्शाने वाली शॅाट फिल्म वायरस-2020 का अंर्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में चयन किया गया है. यह शहरवासियों के लिए बडे ही सम्मान की बात है. यह शॉट फिल्म दीपक नांदगांवकर ने लिखी है, तथा इसका निर्देशन भी नांदगांवकर ने किया है.
इस शॅाट फिल्म में नम्रता प्रेमलवार, कल्याणी वाकले, सौरभ शेंडे, कैलाश पांडे, राजेंद्र महस्के, संजय गोटे, अजय तायडे, अक्षय वाहुलकर ने भूमिका निभायी है. तथा संगीत विशाल चर्जन, विनायक दास तथा तकनीकी सहायता सचिन गोटे ने की है. वेशभूषा धनश्री लंगडे आदि ने उपलब्ध करवायी तथा इसका छायांकन ऋषिकेश प्रधान ने किया. कोरोना काल में संक्रमित हुए परिवारों की संवेदनाएं इस शॉट फिल्म में दर्शायी गई है. इस फिल्म का अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया. यह शहरवासियों के लिए अभिमान की बात है.

Back to top button