* आईएमए हॉल की पास की घटना
अमरावती/ दि.8– स्थानीय कैम्प रोड इंडियन मेडिकल ऐसासिएशन हॉल के सामने लगी महावितरण की डिपी के खुले तार के संपर्क में आने के कारण एक बंदर को बिजली के करंट का जोरदार झटका लगा. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने तत्काल ले जाकर इलाज कराते हुए जीवनदान दिया.
सटे जंगल से रोजाना बडी संख्या में बंदर खाने पिने के जुगाड में शहर में प्रवेश करते है. इस श्रृंखला में आज भी बंदरों का झुंड कैम्प रोड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल परिसर में उछलकुद कर रहे थे. इस दौरान आईएमए हॉल के सामने लगे महावितरण की डिपी के खुले तार के संपर्क में एक बंदर आ गया. जिससे उसे जोरदार बिजली का झटका लगा. करंट लगने के कारण बंदर जमीन पर जा गिरा. बेहोश होकर बंदर जमीन पर पडा था. तब किसी राहगिर ने वन विभाग को इस घटना की सूचना दी. वन विभाग की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची. ेबेहोशी की हालत में रहने वाले बंदर को अपने वाहन में डालकर ले गए. बंदर का वक्त पर उचित इलाज हो जाने के कारण उसकी जान बच गई. बंदर की स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद उसे जंगल में छोड दिया.