
* 44 लाख की निविदा, स्वच्छता ठेके व पुनर्नियुक्ति में गडबडी का आरोप
अमरावती /दि.24– अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के व्यवस्थापन द्वारा जारी की गई 44 लाख रुपयों की विद्युत निविदा के साथ ही सफाई ठेके व पुनर्नियुक्ति का मामला इस समय अच्छा-खासा तपा हुआ है. जिसे लेकर जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार ने गत रोज मंडी सभापति सहित 17 संचालकों को महाराष्ट्र कृषि उत्पन्न खरीदी-विक्री अधिनियम की धारा 45 (1) के तहत कारण बताओं नोटिस जारी की है. जिसके चलते इस समय सहकार क्षेत्र में अच्छी-खासी खलबली मची हुई है.
बता दें कि, फसल मंडी में चल रहे कामकाज के खिलाफ शेतकरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रकाश साबले, सचिव शेखर अवघड, उपाध्यक्ष उमेश महिंगे व कोषाध्यक्ष राहुल तायडे ने सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के पास शिकायते दर्ज की थी. जिसे लेकर जांच समिति की रिपोर्ट में जांच अधिकारी सचिन पतिंगे व सुशील ठोके ने 44 लाख रुपए की ई-निविदा और साफसफाई ठेका खर्च की निधि में नियमबाह्य काम होने की बात स्पष्ट की थी. जांच रिपोर्ट के खिलाफ बाजार समिति के स्थगिती आदेश को पणन संचालक ने 13 मार्च को निरस्त यानि रद्द ठहराया था और 21 मार्च को जिला उपनिबंधक ने जांच रिपोर्ट के लिहाज से खुलासा मांगा था. बाजार समिति का खुलासा ग्राह्य नहीं रहने के चलते अब जिला उपनिबंधक ने सभी संचालकों के नाम कारण बताओ नोटिस जारी कर दी है.
* 6 मई को सुनवाई
डीडीआर द्वारा धारा 45 (1) के तहत जारी की गई नोटिस पर अमरावती बाजार समिति के सभी 17 संचालकों को 6 मई तक लिखित स्पष्टीकरण पेश करना है. जिसके बाद इस मामले में सुनवाई होगी. यदि यह फैसला मंडी संचालकों के खिलाफ जाता है, तो संचालकों को पद से निष्कासीत करते हुए उनसे आर्थिक नुकसान वसूली भी की जा सकती है, ऐसी जानकारी भी सामने आई है.
* मंडी बर्खास्त करने का चल रहा षडयंत्र, सही समय पर जवाब देंगे
– मंडी सभापति हरीश मोरे ने दी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले को लेकर बाजार समिति के सभापति हरीश मोरे का कहना रहा कि, राज्य में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद बाजार समिति में भी सत्ता बदलने हेतु तेजगति के साथ गतिविधियां चल रही है. जिसके तहत सही एवं नियमबाह्य तरीके से काम कर रही अमरावती फसल मंडी को बदनाम करने के साथ ही मंडी के संचालक मंडल को बर्खास्त करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. परंतु विरोधियों के इस प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा. बल्कि सही समय आने पर विरोधियों को माकूल जवाब दिया जाएगा.