अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

14 तहसीलदारों को शोकॉज

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र का मामला

* कलेक्टर ने 5 एनटी को भी किया तलब
अमरावती/ दि. 22-जन्म- मृत्यु प्रमाणपत्र में भयंकर घपले के आरोपों के बाद जिलाधीश सौरभ कटियार ने जिले के सभी 14 तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है. उसी प्रकार अचलपुर, अमरावती, चांदुर बाजार, नांदगांव खंडेश्वर, चिखलदरा तहसीलों के नायब तहसीलदारों को भी नोटिस दी गई है.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने जन्म- मृत्यु प्रमाणपत्र में गडबडी का आरोप किया. उन्होंने हजारों प्रमाणपत्र बोगस दस्तावेजों के आधार पर तैयार होने का आरोप लगाकर उन्हें तत्काल खारिज करने की मांग रखी है. वे बडे प्रमाण में दस्तावेजों के साथ जिलाधीश, तहसीलदार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर चुके है. कलेक्टर ने उनकी शिकायत पर सभी तहसीलदारों और 5 नायब तहसीलदारों को नोटिस भेजकर कारण पूछे हैं. जिससे राजस्व विभाग में खलबली मची है. सोमैया ने आरोप लगाया कि जन्म प्रमाणपत्र देने का अधिकार तहसीलदार को रहता है. फिर भी नायब तहसीलदारों ने यह प्रमाणपत्र किस अधिकार से और किसके कहने से जारी कर दिए. उनकी इस शिकायत पर अमरावती में हलचल मची है.

Back to top button