अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विपक्ष के संचालको की शिकायत पर बच्चू कडू को कारण बताओ नोटिस

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने बुलाई जाएगी विशेष बैठक

* विभागीय सहनिबंधक ने दी 24 फरवरी तक अवधि
अमरावती /दि. 10- जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष बच्चू कडू के विरोध में हरिभाऊ मोहोड सहित 11 संचालको ने अपात्रता बाबत दाखिल किए प्रकरण में शुक्रवार को विभागीय सहनिबंधक ने कारण बताओ नोटिस दिया है. साथ ही सत्तारूढ़ दल के पांच संचालको के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव को उच्च न्यायालय ने हरी झंडी दी रहने से विभागीय सहनिबंधक ने 14 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष सभा बुलाई है. इसी दौरान बबलू देशमुख गुट ते 11 संचालको ने कडू को संचालक पद से अपात्र करने बाबत प्रकरण दाखिल किया.

* क्या है मामला?
नाशिक जिला सत्र न्यायालय द्वारा कडू को एक प्रकरण में एक साल की सजा सुनाए जाने के सबूत हरिभाऊ मोहोड ने दिए. बैंक की उपविधि में एक साल से अधिक सजा हुए संचालक इस पद के लिए अपात्र साबित होते है. इस कारण बैंक के अध्यक्ष बच्चू कडू को 7 फरवरी को नोटिस दी गई. इस बाबत 15 दिन में लिखित खुलासा प्रस्तुत करना है.

Back to top button