अमरावतीमहाराष्ट्र

संपत्ति कर वसूली में लापरवाही बरतनेवाले को ‘शोकॉज’

मनपा आयुक्त ने एक माह पूर्व ही दी थी चेतावनी

अमरावती/दि.14– वर्तमान में ऑनलाईन संपत्ति कर अदा करने की तरफ संपत्तिधारको की भरमार रहने से लिपीक का कर वसूली की तरफ अधिक ध्यान नहीं है. वे कार्यालय में ही बैठे रहते है. उन्हें एक माह पूर्व ही मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने कर वसूली की तरफ ध्यान देने की हिदायत देने के बावजूद भी काम में सुधार न होता देख ऐसे लापरवाह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की है.
इसके पूर्व संपत्ति कर नागरिक मनपा में आकर भरते थे. लेकिन अब ऑनलाईन सुविधा होने से नागरिको का काम आसान हो गया है. इस कारण कर लिपीक के पास ज्यादा काम नहीं है. फिर भी उनके द्वारा कुछ संपत्ति कर धारको से कर वसूली की गई तो वसूली में इजाफा होगा. इसी मकसद से मनपा आयुक्त देवीदास पवार में काम में लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद कर वसूली करनेवाले लिपीक पर इसका कोई असर हुआ दिखाई न देने पर निगमायुक्त को एक्शन मोड पर आना पडा. संपत्ति कर यही मनपा के आय का मुख्य स्त्रोत है. इसके लिए मनपा आयुक्त ने 30 जून तक अवधि बढाकर दी है. शहर के संपत्ति का नया सर्वेक्षण व मूल्यांकन करने के बाद मनपा आयुक्त ने कर वसूली पर जोर दिया है. इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सहयोग किए जाने की उन्हें अपेक्षा है. कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस दी जानेवाली है.

Related Articles

Back to top button