अमरावती

84 ठेकेदारों को कारण बताओ नोटीस, एक को किया निलंबीत

जिप की स्थायी समिती में सुरक्षा जमा प्रकरण गूंजा

अमरावती/दि.5 – गत रोज जिला परिषद की स्थायी समिती की बैठक में सुरक्षा निधी मामला जमकर गूंजा. जिसके तहत 84 सरकारी ठेकेदारों को कारण बताओ नोटीस जारी की गई और एक शाखा अभियंता पर निलंबन की कार्रवाई की गई. ऐसी जानकारी स्थायी समिती द्वारा गठित जांच समिती की ओर से दी गई.
शासन निर्णयानुसार निविदा शाखा द्वारा कम निविदा प्राप्त होने पर संबंधित ठेकेदार से नियम के अनुसार अतिरिक्त सुरक्षा जमा राशि का धनाकर्ष प्राप्त करते हुए उसे रोखपाल के मार्फत बैंक खाते में जमा करना अपेक्षित होता है. किंतु 103 कामों के अतिरिक्त सुरक्षा जमा राशि को ठेकेदारों द्वारा भरा ही नहीं गया. बावजूद इसके निर्माण विभाग के तत्कालीन अधिकारियों ने ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी किये. विशेष उल्लेखनीय है कि, यह रकम 1 करोड 77 लाख 76 हजार 601 रूपये के आसपास है. ऐसी रिपोर्ट जांच पश्चात सामने आयी है.
प्रभारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी की अध्यक्षता में सात कर्मचारियों की समिती के मार्फत इस घोटाले से संबंधित दस्तावेजों की पूर्तता की जा रही है. खास बात यह है कि, जांच शुरू होने के बाद यह आंकडा 2 से 3 करोड रूपयों के आसपास जा पहुंचा है. गत रोज हुई बैठक में जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, उपाध्यक्ष विठ्ठल चव्हाण, सभापति बालासाहब हिंगणीकर, सुरेश नीमकर, पूजा आमले, सुहासिनी ढेपे, सदस्य महेंद्र गैलवार, अभिजीत बोके, सीमा घाडगे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, डेप्यूटी सीईओ तुकाराम टेकाडे, कॅफो चंद्रशेखर खंडारे आदि सहित विविध विभाग प्रमुख व बीडीओ उपस्थित थे.

Back to top button