अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनावी प्रशिक्षण में अनुपस्थित 855 कर्मचारियों को ‘शोकॉज’

सर्वाधिक कर्मचारी बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के थे अनुपस्थित

अमरावती/दि.7- आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त किए गए 13 हजार 905 कर्मचारियों में से 855 कर्मचारियों को पहले चुनावी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर जिला चुनाव निर्णय अधिकारी व जिलाधीश सौरभ कटियार के निर्देश पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.
संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में 20 नवंबर को एक साथ चुनाव होने जा रहे है. अमरावती जिले में आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्र के लिए विधानसभा क्षेत्र निहाय पोलिंग पार्टी नियुक्त की गई है. इनमें मतदान केंद्राध्यक्ष, प्रथम मतदान अधिकारी व अन्य मतदान अधिकारी ऐेसे कुल 13 हजार 905 अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. इनमें धामनगांव क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1726, बडनेरा 1988, अमरावती 2722, तिवसा 511, दर्यापुर 1723, मेलघाट 153, अचलपुर 1835 और मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1547 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. इन सभी कर्मचारियों का पहला चुनावी प्रशिक्षण गत 26 व 27 अक्तूबर को हुआ. इस पहले प्रशिक्षण में 13 हजार 50 कर्मचारी उपस्थित हुए और 855 कर्मचारी अनुपस्थित रहें. इन सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. समाधान कारक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होने की संभावना है. अब दूसरा चुनावी प्रशिक्षण 12 व 13 नवंबर को होने वाला है और उसी दिन इन सभी मतदान अधिकारी व कर्मचारियों का वोटिंग भी प्रशिक्षण स्थल पर लिया जाने वाला है. अमरावती और बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के 4 हजार 710 कर्मचारियों का वोटिंग अमरावती में उसी दिन प्रशिक्षण स्थल पर होंगा. अन्य कर्मचारियों का मतदान उनके नियुक्त विधानसभा क्षेत्र के प्रशिक्षण स्थल पर होंगा.

Related Articles

Back to top button