अमरावतीमहाराष्ट्र

पुष्पा नहीं, छावा दिखाओ, तो बच्चा झुकेगा नहीं

पूर्व विधायक बच्चू कडू ने भरी हुंकार

* चांदुर बाजार से अमरावती तक निकाली तिरंगा व भगवा रैली
अमरावती/दि. 27– प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व विधायक बच्चू कडू ने युवाओं से आवाहन किया है कि, अगर वे किसी के सामने वाकई झुकना नहीं चाहते है तो उन्होंने बडी संख्या में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पव आधारित फिल्म छावा जरुर देखनी चाहिए. छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य व बलिदान को लेकर जनजागृति करने हेतु पूर्व विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में आज चांदुर बाजार से अमरावती तक भव्य दुपहिया रैली निकाली गई थी. जिसमें शामिल हजारों युवक अपने हाथों में तिरंगा व भगवा झंडा लहराते हुए छत्रपति संभाजी महाराज की जय का उद्घोष कर रहे थे.
पूर्व विधायक बच्चू कडू के मुताबिक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवनचरित्र व इतिहास से लगभग हर कोई परिचित है. परंतु स्वराज्य के दूसरे छत्रपति व शिवपुत्र संभाजी महाराज के जीवनचरित्र सहित उनके शौर्य, त्याग व बलिदान के तथ्य कई लोगों के लिए अपरिचित है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, छत्रपति संभाजी महाराज का जीवनचरित्र भी सबके सामने आए और हमारी युवा पीढी शेर शिवराय के छावा शंभू महाराज के जीवनचरित्र से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रभक्ति की राह पर आगे बढे, ऐसे में ‘मैं झुकेगा नहीं’ की भावना को बलवती करने हेतु हमारे युवाओं ने ‘पुष्पा’ जैसी फिल्मो को देखने के बजाए छत्रपति संभाजी महाराज के जीवनचरित्र पर आधारित ‘छावा’ फिल्म को देखना चाहिए. जो सिखाती है कि, देश व धर्म सहित अपने स्वाभिमान के लिए विपरित स्थिति में भी बिना डरें व बिना झुके दुश्मन के सामने तनकर कैसे खडा रहा जा सकता है.
गत रोज यह आवाहन करते हुए पूर्व विधायक बच्चू कडू ने चांदुर बाजार से अमरावती तक भव्य दुपहिया रैली का आयोजन किया. जिसमें हजारों युवक अपने दुपहिया वाहन लेकर शामिल हुए, साथ ही इन दुपहिया वाहनों पर भगवा एवं तिरंगे झंडे लगाए गए थे. इस दुपहिया रैली का नेतृत्व खुद पूर्व विधायक बच्चू कडू ने बुलेट दुपहिया चलाते हुए किया और यह दुपहिया रैली छत्रपति संभाजी महाराज की जय का उद्घोष करते हुए चांदुर बाजार से अमरावती तक पहुंची. जिसका अमरावती पहुंचने पर समापन हुआ.

Back to top button