अमरावती

स्वार्थ के लिए राजनीतिक रोटियां सेंकनेवालों को घर का रास्ता दिखाओ

शिक्षक महासंघ के शेखर भोयर का कथन

  • मेहकर में सहविचार सभा को किया संबोधित

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – पवित्र शिक्षा क्षेत्र को योग्य नेतृत्व प्राप्त नहीं होने की वजह से इन दिनों शिक्षा क्षेत्र की अधोगति हुई है. ऐसे में शिक्षा क्षेत्र को समस्यामुक्त करने हेतु अब हालात को पूरी तरह से बदलने हेतु मुझे अपनी पहली पसंद का मतदान करते हुए विजयी बनाओ, इस आशय का आवाहन शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष तथा विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी शेखर भोयर ने किया है. बुलडाणा जिले के मेहकर में शिक्षकों के साथ आयोजीत सहविचार सभा को संबोधित करते हुए शेखर भोयर ने कहा कि, अब तक शिक्षकों की आड लेकर अपने स्वार्थ की राजनीतिक रोटियां सेंकनेवाले लोगों को घर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने दावा किया कि, उन्हें लगातार मिल रहे साथ और समर्थन की वजह से विरोधकों के पांव के नीचे की जमीन खसकने लगी है और अब तक शिक्षकों को अपने भ्रमजाल में रखनेवाले लोगों की कोई जादू अब चल नहीं रही. जिसकी वजह से तमाम विरोधक उनकी यानी शेखर भोयर की रफ्तार को रोकने के काम में जूट गये है, लेकिन शिक्षक महासंघ के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता शेखर भोयर की असली ताकत है. ऐसे में अब हर एक शिक्षक मतदाता ने खुद को शेखर भोयर समझते हुए अपनी जीत के लिए मतदान करना चाहिए. इस समय व्यासपीठ पर सावंत सर, आत्मानंद थोरहाते, बुलडाणा जिलाध्यक्ष दिलीप दांदले, सुनील सपकाल, गजेंद्रसिंह राजपूत, सर्जेराव देशमुख, जगदीशचंद्र पाटिल, डॉ. संतोष सांगले, सीताफले सर, नितीन पाटिल, गजानन ढगे, जे. पी. काले, प्रा. गारोले, मोहम्मद जावेद, जी. एन. जाधव, गायकवाड सर, पवार सर, विटकरे सर, आखरे सर व राजगुरू सर आदि सहित अनेकों पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित थे.

Back to top button