अमरावतीमुख्य समाचार

श्रद्धा फैमिली शॉपी एण्ड मॉल को ईमरजिंग बिझनेस अवार्ड

गारमेंट क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मिली सराहाना

अमरावती/दि.26- यूसीएन न्यूज चैनल की ओर से इस वर्ष ‘ईमरजिंग बिझनेस अवार्ड’ से विविध उद्योजक, व्यापारी, व्यवसायियों केा सम्मानित किया गया. जिसमें गारमेंट के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ‘श्रद्धा फैमिली शॉपी एण्ड मॉल’ को ‘ईमरजिंग बिझनेस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. नागपुर के रेडिसन ब्लू होटल मे 21 दिसंबर को आयोजित शानदार समारोह में राज्य के सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार व हास्य जत्रा फेम प्राजक्ता माली के हाथों श्रद्धा फैमिली शॉपी एण्ड मॉल के संचालक संचालक पूरण लाला, रमेश गिडवानी, सुरेश गिडवानी, रोशन लाला, सागर गिडवानी, अमीत सेवानी, राजेश भाटिया, सुरेश पंजवानी, विजय गिडवानी व दिलीप सबवानी ने यह पुरस्कार स्वीकार किया. इस समय यूसीएन चैनल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
बता दें कि पारंपरिक पोशाक के साथ कपडा व्यापार में अपनी अलग जगह बनाने वाले ‘श्रद्धा’ परिवार ने बेहद कम समय में खुद को एक ब्रान्ड बना लिया है. 16 साल की कडी मेहनत और संचालकों के प्रति ग्राहकों का विश्वास ‘श्रद्धा साडीज’ और ‘श्रद्धा फैमिली शॉप’ की सफलता का पायदान रही है. साल 2006 में रमेश गिडवानी, सुरेश गिडवानी तथा पूरण लाला ने इस प्रतिष्ठान की नींव रखी थी. जयस्तंभ चौक स्थित तखतमल इस्टेट से शुरु हुई यह यात्रा अब शहर के होलसेल व्यापारी क्षेत्र बिजीलैंड तक पहुंची है. साल 2011 यानी करीब पांच वर्ष बाद ‘श्रद्धा साडीज’ का बडे शोरुम में विस्तार हुआ. वहीं साल 2018 में ‘श्रद्धा साडीज’ के संचालकों ने अपनी विस्तार पर बोरगांव धर्माले स्थित कपडों के होलसेल हब बिजीलैंड में ‘श्रद्धा साडीज’ के भव्य शोरुम का शुभारंभ किया. इसी के साथ ग्राहकों को बेहतरीन वैरायटी देने का प्रयास किया गया. जिसके कारण अब यह ब्रान्ड ग्राहकों के सिर चढकर बोल रहा है. रमेशलाल गिडवानी, सुरेश गिडवानी, पूरण लाला के साथ रोशन लाला, अमीत सेवानी, सागर गिडवानी, राजेश भाटीया, सुरेश पंजवानी, दिलीप साबवानी, विजय गिडवानी ने इस बीज का वटवृक्ष बनाने में अपना योगदान दिया है. जिसके कारण अब कपडा, गारमेंट के क्षेत्र में ‘श्रद्धा’ परिवार ने अपनी स्वतंत्र पहचान हासिल की है. जिसे विविध संस्थाओं का सराहा जा रहा है. उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘श्रद्धा’ परिवार को इससे पहले ‘विदर्भ पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया था.

Related Articles

Back to top button