आनंद, उमंग और उत्साह के साथ श्रद्धापर्व संपन्न
विश्व जागृति मिशन अमरावती मंडल का उपक्रम
अमरावती/दि.7 – पूज्यपाद संत श्री सुश्रांशुजी महाराज द्बारा प्रेरित एवं संचालित विश्व जागृति मिशन अमरावती मंडल द्बारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रद्धापर्व आनंद, उत्साह और उमंग के साथ 1 अक्तूबर को खंडेलवाल नगर अकोली स्थित नवनिर्मित सत्संग भवन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर मिशन के अध्यक्ष नंदलाल खत्री विराजमान थे. दीप प्रज्वलन के उपरांत कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ. अध्यक्ष नंदलाल खत्री, महामंत्री भरत खासबागे, उपाध्यक्ष डॉ. नितिन सेठ एवं संरक्षक जुगलकिशोर गट्टाणी ने दीप प्रज्वलित किया.
इस अवसर पर डॉ. सुभाषचंद्र वार्ष्णेय, डॉ. उज्वला मेहरे, जुगलकिशोर गट्टाणी, डॉ. सी. के. द्बारा ओमप्रकाश अंबाडकर, सुशीला कालबांडे एवं मनोहर देशपांडे का शाल, श्रीफल व पुष्पमाला एवं जीवन संचेतना प्रदान कर नंदलाल खत्री, विजय भगेरिया, अरुण कालबांडे, शिंदे, मनिषा मालोकर, चाले, लक्ष्मण ढवले, भरत खासबागे, वैभव ढवले, कानफाडे, वाठ, हरिश प्रयाल, इंगले, मनोहर दीक्षित, डॉ. नितिन सेंठ, रेखा कुकरेजा, कमल मालोकर, डॉ. लोहकपुरे, रोहनकर, राहुल जेबड, कैलास गुप्ता ने सत्कार किया. सत्कार मूर्तियों का परिचय डॉ. अरुण लोहकपुरे, भरत खासबागे, मनोहर दीक्षित, विनोद शिंदे, श्वेता चाले, वैभव ढवले ने सुंदर शब्दों में प्रस्तुत किया. सत्कार मूर्ति डॉ. वार्ष्णेय एवं डॉ. उज्वला मेहरे ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए विश्व जागृति मिशन के उपक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की.
अध्यक्षीय संबोधन के उपरांत वैभव ढवले ने अतिथियोंं व उपस्थित गुरु भक्तों का आभार व्यक्त किया. आरती उपरांत मिशन के सौजन्य से आयोजित स्नेह भोज में सभी सम्मेलित हुए. सीताराम खंडेलवाल ने मंच संचालन किया. बडी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे.