अमरावतीमुख्य समाचार

श्रद्धा पेंदाम बनी मिस महाराष्ट्र

इंटरनैशनल सौंदर्य स्पर्धा 2022

अमरावती/दि.1– हाल ही में आग्रा में संपन्न इंटरनैशनल सौंदर्य स्पर्धा 2022 में अमरावती के श्रद्धा दिलीप पेंदाम ने मिस महाराष्ट्र किताब अपने नाम किया. इस स्पर्धा में देश भर से कई स्पर्धक शामिल हुए थे. जिनमें से आदिवासी समाज की श्रद्धा पेंदाम ने बाजी मारकर नगरी का बहुमान बढाया. इस उपलब्धि पर उसका सर्व स्तर से अभिनंदन किया जा रहा है. आज श्रद्धा पेंदाम ने एक पत्रवार्ता को संबोधित कर अपने भविष्य के नियोजन पर प्रकाश डाला. आगामी मनपा चुनाव में भाग्य आजमाने की बात भी श्रद्धा पेंदाम ने बतायी.
शहर के आदिवासी कालोनी निवासी श्रद्धा पेंदाम ने पुणा में उच्च शिक्षा ग्रहण की. बचपन से ही डान्स, पेंटींग व क्रीडा क्षेत्र में उसकी रुची रही. आग्रा में आयोजित इंटरनैशनल सौंदर्य स्पर्धा में उसने सहभागी होकर बेहतर प्रदर्शन किया. जिसमें उसे मिस महाराष्ट्र किताब बहाल किया गया. इस स्पर्धा में सहभागी होने के लिए उसे परिवार से भरपूर सहयोग मिला. उसके माता-पिता ने मनपा चुनाव में भाग्य आजमाया है. उसी राह पर आगे चलकर मैं भी आगामी मनपा चुनाव में भाग्य आजमाने उतर रही हूं, यह घोषणा भी श्रद्धा पेंदाम ने पत्रवार्ता में की. पत्रवार्ता में संजय आठवले समेत विभिन्न मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button