अमरावती

श्रध्दा साडी मॉल में नम आंखों से दी बाप्पा को बिदाई

हजारों भाविको ने लिया महाप्रसाद का लाभ

अमरावती-दि. 13 देशभर में गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक रिध्दि सिध्दी के दाता भगवान श्री गणेश की स्थापना कर 10 दिन तक पूजा अर्चना की गई और बाप्पा को विविध प्रकार के नैवेद्य का भोग लगाया गया और देश में खुुशियाली की कामना की गई. स्थानीय जयस्तंभ चौक स्थित तखतमाल के साथ बीजीलैंड मार्केट में स्थित श्रध्दा साडी माल में गणपति बाप्पा की विधिवत स्थापना की गई और सोमवार को बाप्पा को बिदाई दी गई.
इस अवसर पर दोनों ही मार्केट परिसर में सर्वप्रथम बाप्पा की आरती की गई और उसके पश्चात बाप्पा के विसर्जन की शोभायात्रा ढोल ताशे के साथ गुलाल उडाकर निकाली गई. शोभयात्रा में प्रतिष्ठान के सभी कर्मचारी नाचते, गाते, बाप्पा का जयकारा लगाते नजर आए. विसर्जन के पूर्व मार्केट परिसर में महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था. जिसका लाभ हजारों भाविकों ने लिया. इस समय पूरणलाला, रमेश गिडवानी, सुरेश गिडवानी, रोशन लाला, सागर गिडवानी, अमित सेवानी, नवीन पाठक व प्रतिष्ठानों के कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button