अमरावती

कल से श्राद्धपक्ष, पूर्णिमा का पहला श्राद्ध

पितरों को प्रसन्न करने का अवसर

अमरावती -दि.9  हिंदू समाज में महत्वपूर्ण माने जाते श्राद्धपक्ष की शुुरुआत कल शनिवार 10 सितंबर को पूर्णिमा श्राद्ध से हो रही हैं. श्हार के पुरोहितों ने संपूर्ण पखवाडे के श्राद्ध की तिथि घोषित की हैं. जिसके अनुसार रविवार 25 सितंबर को सर्वपित्री अमावस्या के साथ श्राद्ध पखवाडा पूर्ण होगा. एकम का श्राद्ध रविवार 11 सितंबर को होने की जानकारी देते हुए पंडित प्रकाश शर्मा ने बताया कि, इस अवधि में पितरों को प्रसन्न करने, पितृ ऋण उतारने का अवसर मिलता हैं. जिसका अवश्य उपयोग करना चाहिए.
* श्राद्ध तिथि इस प्रकार हैं
10 सितंबर शनिवार – पूर्णिमा
11 सितंबर रविवार – प्रतिपदा
12 सितंबर सोमवार – द्बितीया
13 सितंबर मंगलवार – तृतीया
14 सितंबर बुधवार – चतुर्थी
15 सितंबर गुरुवार – पंचमी
16 सितंबर शुक्रवार – षष्ठी
17 सितंबर शनिवार – सप्तमी
18 सितंबर रविवार – अष्टमी
19 सितंबर सोमवार – नवमी
20 सितंबर मंगलवार – दशमी
21 सितंबर बुधवार – एकादशी
22 सितंबर गुरुवार – द्बादशी
23 सितंबर शुक्रवार – तृयोदशी
24 सितंबर शनिवार – चतुर्दशी
25 सितंबर रविवार – अमावस्या

* यह हैं श्रेष्ठ समय
श्राद्ध कर्म करने और ब्राह्मण भोजन का समय प्रात: 11.36 बजे से मध्याह्न 12.24 बजे तक हैं. यह समय मुख्य रुप से श्राद्ध के लिए प्रशस्त हैं. इस समय को कुतप वेला कहते हैं. मान्यता है कि, पितरों का ऋण श्राद्ध द्बारा चुकाया जाता हैं.

Related Articles

Back to top button