मोर्शी के भारतीय महाविद्यालय में ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ उपक्रम
मोर्शी/दि.2- भारतीय विद्यामंदिर अमरावती व्दारा संचालित मोर्शी के भारतीय महाविद्यालय में रविवार 1 अक्तूबर को सुबह 10 से 11 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा किए गए आहवान के मुताबिक ‘स्वच्छता ही सेवा’ उपक्रम के तहत ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रासेयो स्वयंसेवकों ने महाविद्यालयीन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया.
इस उपक्रम में प्राचार्य डॉ. आर.जी. बांबोले, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भगवान साबले, प्रा. कर्हे मेडम, रुपेश मेश्राम, भरत सिंग, रासेयो विद्यार्थी प्रतिनिधि श्याम चौधरी, दर्शन चोपडे, रुद्र विश्वकर्मा, प्रफुल वानखडे, आकांक्षा कडू, काजल बांबल, तनुश्री माहुलकर, वैष्णवी आखरे, तनवी गेडाम, देवांशी जपुलकर, तेजस्वीनी वालके, प्रतीक वाघमारे, सुमित पलसपगार, मानव जाने तथा प्राध्यापकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और रासेयो स्वयंसेवक बडी संख्या में उपस्थित थे.