पुलिस आयुक्तालय के सभी वसाहत व मुख्यालय में एक घंटे किया गया श्रमदान
सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा खोडके व श्रीकांत भारतीय भी हुए शामिल
अमरावती/दि.2– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती निमित्त 1 अक्तूबर को नागरिक व जनप्रतिनिध समेत एक साथ एक घंटे स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करने का आहवान किया गया था. इसके तहत पुलिस आयुक्तालय के सभी पुलिस स्टेशन, पुलिस क्वॉर्टर और मुख्यालय के सभी कार्यालयों में एक घंटे श्रमदान कर शून्य कचरा, कचरा मुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इस कार्यक्रम में पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा खोडके, विधानपरिषद सदस्य श्रीकांत भारतीय प्रमुख रुप से उपस्थित रहे. सुबह 10 से 11.30 बजे तक पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी समेत आमंत्रित मान्यवरों ने श्रमदान कर पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर कचरामुक्त किया. इस अवसर पर मान्यवरों के हाथों पौधारोपण किया गया. इस श्रमदान व पौधारोपण कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, विक्रम साली, सहायक आयुक्त पूनम पाटिल, प्रशांत राजे, भाजपा नेता तुषार भारतीय समेत सभी पुलिस अधिकारी, जवान, मंत्रालयीन अधिकारी व कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया और पौधारोपण किया.