अमरावतीमहाराष्ट्र

वडुरा हनुमान मंदिर में श्रावण मास का समापन

मंदिर संस्थान द्बारा विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

* सैकडों भाविकों ने लिया महाप्रसाद का लाभ
* संस्था सचिव मोहन खंडेलवाल का सत्कार
परतवाडा/दि.3– समीपस्थ वडुरा हनुमान मंदिर संस्थान में श्रावण मास के अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्रावण सोमवार को विश्वस्त मोहन खंडेलवाल के नेतृत्व में महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है. इस साल भी वडुरा हनुमान मंदिर में श्रध्दाभक्ति के साथ श्रावण मास के अवसर पर भगवान शिव का जलाभिषेक, सुंदरकांड व भजनों का तथा महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. महिना भर भक्ति भाव के साथ श्रावण मास मनाया गया. जिसमें कल श्रावण मास का समापन किया गया. इस अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया था. सैकडों भाविकोे ने महाप्रसाद का लाभ लिया.
संस्थान के सचिव मोहन खंडेलवाल के नेतृत्व में विगत अनेक वर्षो से मंदिर संस्थान में हनुमान जयंती, राम जन्मोत्सव, श्रावण मास का आयोजन किया जाता है. मोहन खंडेलवाल की संकल्पना से इस साल वर्षो से आयोजन में सेवा दे रहे सेवाधारियों का सत्कार किया गया था. कल श्रावण मास के समापन के अवसर पर आयोजित महाप्रसाद के अवसर पर मोहन खंडेलवाल का शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. इस समय भजन गायक पूरण चौधरी, संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण बसंल, कल्पेश मिश्रा, संतोष तिवारी, युवराज इंगले, शैलेंद्र मिश्रा, रामानंद दुबे, लक्ष्मीनारायण श्रीवास, रामरतिबाई उईके सहित मंदिर संस्थान के सेवाधारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button