![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-21-12.jpg?x10455)
अमरावती/दि.26– आगामी 31 जुलाई श्रावण सोमवार को श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर से पवित्र जल लाकर बियाणी चौक से सुबह 9 बजे कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है. महाकाली मंदिर के श्री 1008 महाशक्ति पीठाधीश्वर शक्तिजी उर्फ पप्पू महाराज के मार्गदर्शन व प्रेरणा से एवं उनकी अध्यक्षता में चपरासीपुरा के सकल शिव भक्त कावड यात्रा संघ मित्र परिवार द्वारा आयोजित इस भव्य कावड़ यात्रा में असंख्य युवक-युवतियां, महिला व पुरुष शिवभक्त सहभागी होंगे.
कावड़ यात्रा की शुरुआत बियाणी चौक से चपरासीपुरा मस्जिद चौक से शिव दुर्गा मंदिर जेल क्वार्टर से अंध विद्यालय, शिव पार्वती मंदिर बिच्छु टेकड़ी से बायपास होकर पंचवटी शिव मंदिर से बबलु ठाकुर- राजेश किल्लेकर से होते हुए त्र्यंबकेश्वर मंदिर से पिंपलेश्वर महादेव मंदिर, अग्रवाल किराना के पास से शारदा देवी शिव मंदिर में कावड़ यात्रा का समापन होगा. यात्रा के दौरान कुल 6 शिव मंदिरों में जल अर्पित किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए राजेंद्र सिंह बघेल से मो. 9637045492 पर संपर्क किया जा सकता है.