अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
श्रावगी (कपबशी) परिवार ने किया संगम स्नान

अमरावती/दि.11- स्थानीय मोची गली स्थित बजरंग क्रॉकरी हाऊस के संचालक अनिल श्रावगी (कपबशी) परिवार से वास्ता रखनेवाले विनोद अग्रवाल (प्लास्टिक), रोहित अग्रवाल (मिनी कपबशी), आशा अग्रवाल (बशी), आरती अग्रवाल (मिनी बशी) सहित अग्रवाल (श्रावगी) परिवार के सदस्यों ने महाकुंभ के चलते प्रयागराज की यात्रा करते हुए संंगम स्नान का पुण्यलाभ लिया. साथ ही कुंभ क्षेत्र में संतजनों का दर्शन व आशीर्वाद भी प्राप्त किया.