अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री दत्त जयंती अखंड नामजप यज्ञ सप्ताह

श्री स्वामी समर्थ सेवा व बाल संस्कार केंद्र का आयोजन

वरुड /दि. 20- अखिल भारतीय श्री स्वामी समर्थ गुरुपीठ त्र्यंबकेश्वर अंतर्गत श्री स्वामी समर्थ सेवा व बालसंस्कार केंद्र (दिंडोरी प्रणित) वरुड शाखा की ओर से श्री दत्त जयंती अखंड नामजप यज्ञ सप्ताह व श्री गुरुचरित्र महापारायण सप्ताह का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर शहर में श्री स्वामी समर्थ महाराज और श्री दत्त जयंती के उपलक्ष्य में पालखी शोभायात्रा निकाली गई तथा सोमवार को महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. जिसका सैकडों भाविकभक्तों ने लाभ लिया. श्री दत्त जयंती अखंड नामजप यज्ञ सप्ताह श्री गुरुचरित्र महापारायण की शुरुआत रविवार को की गई. जिसमें ग्रामदेवता निमंत्रण, मंडल स्थापना, अग्नी स्थापना सोमवार को की गई. मंगलवार को नित्य स्वाहाकार, गणेश याग व मनोबोध याग, बुधवार को नित्य स्वाहाकार, गीताई याग, गुरुवार को नित्य स्वाहाकार, स्वामी याग, शुक्रवार को नित्य स्वाहाकार, चंडी याग, शनिवार को नित्य स्वाहाकार, रुद्र याग, मल्हार याग तथा रविवार को नित्य स्वाहाकार बली पूर्णाहुती, सोमवार सत्यदत्त पूजन और सप्ताह का समापन किया गया.

Back to top button