कल्याण नगर में संत चिन्मयानंद बापू की भागवत कथा का श्रीगणेश
मंगल कलश यात्रा में महिला भाविकों का उत्साह
* संत बालयोगी गजानन बाबा संस्थान का आयोजन
अमरावती/दि.18– कल्याण नगर के संत बालयोगी गजानन बाबा संस्थान व्दारा आयोजित संत चिन्मयानंद बापू की भागवतकथा ज्ञानयज्ञ का आज अपरान्ह श्रीगणेश हुआ. उससे पूर्व भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें बडी संख्या में महिला श्रद्धालु उत्साह से सहभागी हुई. कथा के व्यास संत श्री चिन्मयानंद विशेष रथ पर सवार थे. मंगल कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली. पंडाल से कल्याण नगर चौक, बालाजी नगर, सबनीस प्लाट होते हुए पुन: पंडाल पहुंची. जहां बापू ने छोटा संबोधन कर सभी को कथा में आने और पुण्य कमाने का जाहीर अनुरोध किया.
मंगल कलश यात्रा में आयोजकों के साथ गीता जयसिंगपुरे, रेखा जयसिंगपुरे, कोमल डांगे, सारिका खंडार, अश्विनी जयसिंगपुरे, वैशाली तायडे, राजश्री डांगे, सुनिता उबलवार, जयश्री आमझरे, अनीता सोनकुसरे, सारिका सोनकुसरे, उषा हिरुलकर, शिल्पा हिरुलकर, जायस्वाल भाभी, सुनीता चव्हाण, सविता पांडे, पुष्पा भेंडे, रुपाली देशमुख, सुनैना बेथरिया, मसदकर काकू, सुषमा चितले, भाग्यश्री चितले, ज्योती गंगासागर, पुष्पा क्षिरसागर, विणा क्षिरसागर, सीमा भोकरे, निशा वर्मा, वैशाली भुयार, शुभांगी कोंडे, गेडाम वहिनी, विद्या गाले, संध्या डहाके, वैशाली काले, लक्ष्मी ठाकरे, सुजाता खंडारे, कविता हरणे, मनीषा राउत, सुषमा हरणे, ज्योती लांजेवार, सलोनी बिजवार, रुपाली आकोलकर, शर्मा भाभी, रोहीनी लांजेवार, मंगला बैस, पुष्पा लांजेवार, गीताजंली बारड, हर्षाली बारड, रणजीता बारड, वंदना बारड, वैशाली माकडे, पिंकी वाठ, मीना इंदूलकर, श्रद्धा डकरे, पांडे काकू, सविता शेटे, रेखा झगडे, मंगला चंबोले, सीमा ढोकणे, नेहा मेहरारे, शरदा कातोरे, अश्विनी चौधरी, मोहिनी भरतीया, गुप्ता वहिनी, स्मिता गव्हाणे, अरुणाा भवरेकर, वर्षा बाहेकर, प्रेमा सवटे, निपाणे ताई, रुपाली धरमकर, सुनंदा सदावर्ते, अर्चना मुडक, प्रीति बद्रे, बब्ली यादव, नीता पवार, सुनीता श्रीवास्तव, सपना राव, सरिता अहीर, मनीषा गुजर, रंजना गंजीवाले, सुरेखा वानखडे, रुपाली ब्राह्मणकर, सविता वाढई, निकिता ढवले, प्रीति ढवले, सुनीता चुटके, प्रिया पिकलमुंडे, कुंदा भोयर, अनीता बाभुलकर, वैशाली बाहेकर, नीता बडासे, सविता ठाकरे, माधुरी भवरेकर, रेखा जुनघरे, निलिमा वढाई, सुनंदा कडू, अनिता मांडेकर, मंदा खंडारे, विद्या छायेकर, भारती काले, उजवला कालमेघ, पूर्णिमा कोटेवार, मालती शुद्धले, महानंदा कातोरे, शांता जोजारे, सुषमा हरणे आदि अनेक की उपस्थिति रही.
* ढाई बजे से सत्र
राष्ट्रीय कीर्ति के संत चिन्मयानंद बापू के मुखारबिंद से भागवत ज्ञानयज्ञ का प्रारंभ आज दोपहर 3 बजे हुआ. बापू ने कथा श्रवण से लाभ होने की बात कही. यह भी कहा कि यदि हम अपने साथ किसी को कथा श्रवण हेतु लाते है तो, उसका भी कथा श्रवण का 10 प्रतिशत पुण्य हमें प्राप्त होता हैं. उन्होंने कहा कि भगवत भक्ति से निश्चित ही जीवन में सत्कार्य की प्रेरणा मिलती हैं. सकारात्मक भाव दृढ होता हैं.
* अंबा नगरी में अगवानी
हरिद्बार से पधारे पूज्य संत चिन्मयानंद बापू का गुरुवार शाम यहां शुभागमन हुआ. उनके स्वागत में गजानन बाबा संस्थान ने यात्रा का आयोजन किया. जिसमें बडी संख्या में लोग सहभागी हुए. नाचते-गाते भागवत कथा मर्मज्ञ को कल्याण नगर स्थित कार्यस्थल पर लाया गया. मार्ग मे अनेक जगहों पर पूज्य कथा वाचक का स्वागत सत्कार किया गया. उन पर पुष्पवृष्टि भी भक्तजनों ने की. सौरभ भुमर मित्र परिवार, दिनेश बुब मित्र मंडल, पंकज बोबडे मित्र मंडल व्दारा फूल माला से पूज्य कथा वाचक बापू का अभिवादन किया गया. बापू के हस्ते संत बालयोगी गजानन बाबा का पूजन किया गया.