अमरावती

श्री साईबाबा रामनवमी उत्सव कार्यक्रम 2 से

साईबाबा ट्रस्ट के विश्वस्त मंडल व भक्त मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.28 – स्थानीय साईनगर स्थित साईबाबा ट्रस्ट के विश्वस्त मंडल व भक्त मंडल की ओर से की ओर से श्री साईबाबा रामनवमी उत्सव का कार्यक्रम आयोजन आगामी शनिवार 2 अप्रैल से सोमवार 11 अप्रैल तक श्री साईबाबा मंदिर साईनगर के मंदिर परिसर के स्व. इंदूताई बा. कडू विश्वस्त सा. कडू ट्रस्ट सभा मंडल में किया गया है. वहीं चांदी के भव्य रामदरबार मूर्ति के दर्शन हेतु सभी के लिए द्वारकामाई में स्थापना की जा रही है.
कार्यक्रम के तहत 2 अप्रैल गुढ़ीपाडवा को रामनवमी उत्सव तीर्थ कलश स्थापना व रामदरबार रजत मूर्ति व श्री का महाभिषेक डॉ. प्रफुल्ल कडू दंपत्ति के हाथों किया जाएगा. दोप. 12 बजे श्री की मध्यान्ह आरती, 1 से दोप. 4.30 बजे भजनी मंडल द्वारा भजन कार्यक्रम, रात 7 से 9.30 बजे तक शास्त्रीय नृत्य व गायन, भक्ती संगीत का कार्यक्रम, 3 अप्रैल की सुबह काकड आरती, सुबह 10 से 12 बजे तक रोग निदान शिविर, दोपहर मध्यान्ह आरती, 1 से 4.30 बजे तक भजन, 4 अप्रैल की सुबह काकड़ आरती, दोप. 12 बजे मध्यान्ह आरती, दोप. 1 से 4.30 बजे तक भजन, 5 अप्रैल की सुबह 5.15 बजे काकड़ आरती, दोप. 12 बजे मध्यान्ह आरती, दोप. 1 से 4.30 बजे तक भजन, बुधवार 6 तारीख की सुबह काकड़ आरती, दोपहर श्री की मध्यान्ह आरती, 1 से 4.50 बजे तक भजनों का कार्यक्रम, 7 अप्रैल की सुबह काकड़ आरती, दोपहर को मध्यान्ह आरती व भजनों का कार्यक्रम, 8 तारीख की सुबह काकड़ आरती, मध्यान्ह आरती, दोपहर को भजनों का कार्यक्रम, रात 7 से 9.30 बजे तक गीतरामायण, शनिवार अप्रैल की सुबह काकड़ आरती, सुबह 7.30 बजे साई चरित्र ग्रंथ का अखंड पारायण व तीर्थ कलश स्थापना, सुबह 8 बजे साई चरित्र अखंड पारायण की शुरुआत, दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती, दोपहर 1 से 2.30 बजे तक भजन, दोपहर 2 बजे कावड यात्रा व शाम 6 बजे कावडियों का भोजन, दोप. 3 से 4.30 बजे तक भजनों का कार्यक्रम होगा.
कार्यक्रम के तहत रविवार 10 अप्रैल की सुबह 5.15 बजे काकड़ आरती, सुबह 7 बजे श्री की रजत पादूका के व श्री के एवं रामदरबार रजत मूर्ति का औक्षवाण, सुबह 7.30 बजे रजत पादूका व श्री की मूर्ति व रामदरबार रजत मूर्ति का मंगल स्नान, 8 बजे अखंड पारायण की पूर्णाहूति पूजन सहित विविध कार्यक्रम एवं 11 अप्रैल की सुबह काकड़ आरती, 10 से 12 बजे तक गोपाल काला कीर्तन व दही हांडी कार्यक्रम, दोपहर को मध्यान्ह आरती पश्तात दोपहर 1 से 4 बजे तक प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस आनंदमयी समारोह का सहपरिवार उपस्थित रहकर श्री के दर्शन का व प्रसाद का लाभ लेने का आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button