अमरावती

श्रीश्री 1008 श्री हरिनारायण जी महाराज अनंत में विलीन

अमरावती/दि.9 – राम स्नेही संप्रदाय आचार्य श्री रामधाम रैन, नागोर, राजस्थान के आचार्य श्रीश्री 1008 हरिनारायण जी महाराज अनंत में विलीन हो गए. हरिनारायण जी महाराज के पंचत्व में विलीन होने पर परमधाम पधारना रामस्नेही संंप्रदाय व संत समाज के लिये अपूरणीय क्षति हुई है. जिसकी पूर्ति होना असंभव है. परमपिता परमात्मा व श्रीश्री 1008 श्री दरियाव जी महाराज अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें

Back to top button