अमरावतीमुख्य समाचार

नमूना में साकार होगा श्री श्याम दरबार

गणेशोत्सव 2023

अमरावती/दि.17– नमूना सार्वजनिक गणेश मंडल कभी अपनी अनूठी झांकियों के लिए पूरे विदर्भ में विख्यात रहा है. चूहों द्वारा दही हांडी फोड़ने की अनुपम झांकी ने इस मंडल को विदर्भ विख्यात कर दिया था. इस बार नमूना में राजस्थान के खाटू स्थित श्री श्यामबाबा की झांकी साकार करने का निर्णय किए जाने का समाचार है. इस बार तोरण द्वार और श्री श्याम खाटू मंदिर बनाने जा रहे हैं. ऐसी जानकारी नमूना मंडल के लोगों ने अमरावती मंडल को दी. इस विषय में अधिक चर्चा शीघ्र होने वाली बैठक में की जाएगी. झांकी साकार करने और आयोजन में श्री श्याम लखदातार परिवार सहयोगी होने की भी जानकारी है.
उल्लेखनीय है कि अंबानगरी में श्री श्याम भक्तों की संख्या सतत बढ़ रही है. प्रत्येक माह श्री श्याम संकीर्तन के दो-तीन आयोजन होने के साथ नित्य नियम से श्री श्याम दर्शन के लिए भाविक ठेठ खाटू जा रहे हैं. जिससे इस बार गणेशोत्सव में नमूना मंडल में श्याम भक्तों का रेला उमड़ने की पूर्ण संभावना है. श्री श्याम दरबार साकार करने के लिए तैयारी बड़े स्तर पर शुरु रहने की जानकारी मंडल पदाधिकारियों ने दी है.

Related Articles

Back to top button