अमरावती

श्री वल्लभ फाउंडेशन ने दिये पीडीएमसी को ऑक्सिजन सिलेंडर भेंट

अमरावती/दि.13 – श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल को श्री वल्लभ फाऊंडेशन की ओर से अंदाजन साढे पांच लाख रूपए कीमत के मेडिकल ऑक्सिजन एवं नाइट्रस ऑक्साइड के सिलेंडर भेंट दिए गए. यह लोकार्पण कार्यक्रम श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की प्रमुख उपस्थिति में अधिष्ठाता कार्यालय में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी, आर्थोपेडिक्स विभाग प्रमुख डॉ. गणेश पुंडकर, डॉ. प्रमोद भिसे, निलेश खंडार, श्री वल्लभ फाऊंडेशन के संदीप मेहता, सपना मेहता, हिमांशु वेद, निलेश खंडार, आशीष इखे, किशोर इंगले, सूरज इंगोले आदि उपस्थित थे.
पीडीएमसी द्वारा कोरोना काल में अथक रूग्णसेवा दी गई थी और इसमें सहयोग देने का अवसर श्री वल्लभ गैसेस को प्राप्त हुआ, यह हमारा सौभाग्य है, ऐसा कथन हिमांशु वेद ने किया. कोरोना संक्रमण के इस समय अस्पताल को सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने श्री वल्लभ फाउंडेशन एवं संचालक मेहता तथा वेद परिवार का आभार व्यक्त किया. डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय परिसर में श्री. वल्लभ गैसेस द्वारा 6 मेट्रिक टन क्षमता का लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन टैंक स्थापित है.

Related Articles

Back to top button