अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

श्रीजी ई-बाइक ने जीता माहेश्वरी प्रीमियर लीग चषक

माहेश्वरी रॉयल्स की टीम रही उपविजेता

* दोनों सेमी फाइनल व फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले
* रंगारंग समारोह में बांटे गये स्पर्धा के आकर्षक पुरस्कार
* दशहरा मैदान पर चली चार दिवसीय भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट
* अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में हुआ शानदार आयोजन
अमरावती/दि.15 – श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत माहेश्वरी युथ विंग द्वारा दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप के तहत स्थानीय दशहरा मैदान पर विगत 11 जनवरी से आयोजित माहेश्वरी प्रीमियर लीग सीजन-8 के चौथे व अंतिम दिन कल रविवार 14 जनवरी को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये. जिसमें विजेता रहने वाली श्रीजी ई-बाइक व माहेश्वरी रॉयल्स की टीम के बीच दोपहर 3 बजे फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें श्रीजी ई-बाइक ने शानदार जीत हासिल करते हुए माहेश्वरी प्रीमियर लीग सीजन-8 का विजेता बनने का बहुमान हासिल किया. फाइनल मुकाबले में श्रीजी ई-बाइक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों का स्कोर खडा किया. जिसका पीछा करते हुए माहेश्वरी रॉयल्स की टीम केवल 94 रन ही जुटा पायी. जिसके चलते श्रीजी ई-बाइक ने शानदार 20 रनों से इस मैच में जीत हासिल की. इसके उपरान्त इस स्पर्धा के मीडिया पार्टनर दैनिक अमरावती मंडल की ओर से ऋषि राजेश अग्रवाल के हाथों माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री व सचिव सुरेश साबू सहित समाज के गणमान्यों की प्रमुख उपस्थिति के बीच विजेता व उपविजेता टीमों के साथ ही पूरी स्पर्धा के दौरान शानदार खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया. इस समय भव्य आतिशबाजी करते हुए आयोजन को बेहद भव्य दिव्य स्वरुप प्रदान किया गया था.
बता दें कि, माहेश्वरी प्रीमियर लीग सीजन-8 में ग्रुप-ए व ग्रुप-बी के तहत 8 टीमों का समावेश किया गया था. जिनके बीच 11 से 13 जनवरी तक लीग मैचेस आयोजित की गई और कल रविवार 14 जनवरी को सुबह के सत्र में 2 सेमिफाइनल मुकाबले आयोजित किये गये. जिनमें पहला सेमिफाइनल मुकाबला श्रीजी ई-बाइक व लॉयन यंगस्टर तथा दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला माहेश्वरी रॉयल्स व सांची बुटीक के बीच खेला गया. पहले सेमिफाइनल में श्रीजी ई-बाइक व दूसरे सेमिफाइनल में माहेश्वरी रॉयल्स ने जीत हासिल की. जिसके चलते सेमिफाइनल में विजेता रहने वाली इन दोनों टीमों के बीच गत रोज दोपहर 3 बजे फाइनल मुकाबला खेला गया और फाइनल मुकाबले में श्रीजी ई-बाइक ने माहेश्वरी रॉयल्स की टीम को पराजित करते हुए इस सीजन में विजेता बनने का बहुमान हासिल किया. फाइनल मुकाबले के पश्चात आयोजित रंगारंग समारोह के बीच विजेता व उपविजेता टीमों के साथ ही सभी मैचों में बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट खिलाडियों को गणमान्यों के हाथों पुरस्कृत किया गया. जिसके तहत अभिजीत हेडा को मैन ऑफ द सीरिज, विराज भट्टड को इमर्जिन प्लेयर, ऋषभ चांडक को बेस्ट बॉलर, अभिजीत हेडा को बेस्ट बैट्समैन, सागर टवानी को बेस्ट विकेट किपिंग तथा यश जाजू को बेस्ट कैच का पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा इस आयोजन के दौरान खेले गये प्रत्येक मैच में शानदार खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया.
इस समय एमपीएल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शामिल सभी 8 टीमों के ओनर व कप्तान उपस्थित थे. जिसके तहत कलर ट्रेन्ड्स के ओनर श्रीप्रकाश सोनी व कप्तान केशव सोनी, चांडक सात्विक चैलेंजर्स के ओनर विनोद चांडक व कप्तान सूरज जाजू, सांची बुटीक-11 के ओनर संदीप राठी व कप्तान प्रदीप राठी, श्रीजी ई-बाइक के ओनर नवीन लखोटिया, पीयूष लखोटिया, गोविंद गांधी व कप्तान पराग गांधी, माहेश्वरी रॉयल्स के ओनर सौरभ मालानी, कौशल सारडा, गोविंद केला व कप्तान अभिषेक हेडा, गोपाल इलेक्ट्रीकल्स के ओनर विशाल मुंधडा व कप्तान भगवान मालाणी, लॉयन्स यंगस्टर के ओनर राजू बागडी व कप्तान अखिल चांडक तथा पारश्री सुपर किंग के ओनर डॉ. नितिन राठी व डॉ. श्रीगोपाल राठी एवं कप्तान विजय राठी सहित सभी टीमों के खिलाडी उपस्थित थे.
साथ ही इस अवसर पर इस आयोजन के सहप्रायोजक भारत तापडिया (गायत्री मेडिसर्ज), प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्रायोजक तुषार कासट (अर्चना एजेंसी), सागर चांडक (गिरीराज इलेक्ट्रीकल एण्ड कंस्ट्रक्शन), ड्रिंक ट्रॉली प्रायोजक प्रणय राठी (अकादमी), ट्रॉफी प्रायोजक योगेश भट्टड (सपना ऑर्ट व स्वप्नयोग), पुरस्कार प्रायोजक रोहित लाहोटी (न्यू माहेश्वरी मोबाइल शॉपी), टॉस का बॉस प्रायोजक महेंद्र भूतडा (भूतडा इंश्योरेंस सर्विसेस), फोटोग्राफी प्रायोजक निशांत गोयल (रेड वेलवेट स्टूडियो), फूूड कुपन प्रायोजक होटल राई-जीरा, बॉल व स्टम्प प्रायोजक आल्हाद स्पोर्ट्स, कमेंट्री बॉक्स प्रायोजक विनोद सामरा (द रेमंड शॉप व तनिष्क शोरुम), मेन गेट प्रायोजक प्रशांत पनपालिया (पनपालिया डेवलपर्स एण्ड बिल्डर्स), बाउंड्री प्रायोजक योग भूत (एसबी मॉल) व निशांत गोयल (रेड वेलवेट), स्नैक्स प्रायोजक संजय लढ्ढा, आदेश झंवर, आनंद पनपालिया व निखिल मंत्री, फायरवर्क प्रायोजक नरेश सारडा (नरेश फटाका भंडार) सहित माहेश्वरी समाज के अनेकों गणमान्य बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस 4 दिवसीय आयोजन को सफल बनाने हेतु माहेश्वरी युथ विंग के संदीप नावंदर, आकाश लढ्ढा, नीलेश साहू, शुभम मालाणी, पराग गांधी, कौशल सोनी, योगेश सोनी, अक्षय बजाज, प्रणव राठी, अभिषेक भट्टड व भगवान मालाणी आदि सहित माहेश्वरी समाज के युवाओं द्वारा महत प्रयास किये गये.

Related Articles

Back to top button