श्रीकृष्ण महाविद्यालय की जोरदार सफलता
* कला शाखा का ८७.१७ प्रतिशत व एचएससी व्होकेशनल शाखा का ८७.८७प्रतिशत परिणाम
प्रतिनिधि/दि. २०
चांदुर रेल्वे– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण कनिष्ठ महाविद्यालय ने अपने उत्तम परीक्षा परिणाम की परंपरा कायम रखी है. इस वर्ष की १२ वीं की परीक्षा आमला विश्वेश्वर में श्रीकृष्ण कनिष्ठ महाविद्यालय की कला शाखा का परीक्षा परिणाम ८७.१७ प्रतिशत व एचएससी व्होकेशनल शाखा का परीक्षा परिणाम ८७.८७ प्रतिशत लगा. एचएससी व्होकेशनल शाखा से जीवन पंचबुध्दे ने ७२.३० प्रतिशत व कला शाखा से अजय भगत ने ७१.५३ प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. १२ वीं कला शाखा का परिक्षा परिणाम ८७.१७ प्रतिशत लगा है. ३९ में से ३४ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. कला शाखा से अजय दयानंद भगत ने ७१.५३ प्रतिशत अंक प्राप्त कर कला शाखा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार गोपाल दिलीप चव्हाण ने ६६.७६ प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय व कांचन अहिंसक वैद्य ने ६३.७४ प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. पुजा कालू थोरात ने ६६.४६ व हर्षा दिलीप तेलकंटे ने ६३.२३ प्रतिशत प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है. एचएससी व्होकेशनल शाखा का परीक्षा परिणाम ८७.८७ प्रतिशत लगा है. ६६ में से ५८ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. एचएससी व्होकेशनल शाखा से जीवन दीपक पंचबुध्दे (मेकॅनिकल टेक्नॉलॉजी)ने ७२.३० प्रतिशत अंक प्राप्त कर व्होकेशनल शाखा से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ऑटोमोबाईल टेक्नॉलॉजी शाखा से हार्दिक दारासिंग राठोड ने ७२.१५ यानी द्वितीय तथा रितिक हंसराज राठोड ६६.४६ व सूरज चव्हाण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. उसी प्रकार टेक्नॉलॉजी शाखा का स्वप्निल राजु राठोड ६५.५३ व ऋषिकेश शेलके ६५.३८ प्रतिशत प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है. इन सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का संस्थाध्यक्ष दीपक खेरडे, उपाध्यक्ष विनोद बकाले,सचिव मधुकर नेरकर,प्राचार्य सुरेश देवले, पर्यवेक्षिका भारती अवधुतकर ने प्रशंसा की. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित प्राचार्य सुरेश देवले, प्रा.प्रसेनजित तेलंग, प्रा. ललित जावरकर, प्रा.आशीष निमकर, प्रा. सुधीर पेटकर, प्रा.रविन्द्र मेंढे, प्रा. शशिकांत पवार, प्रा.संजय राऊत, प्रा. विलास वाईकर को दिया.