अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

श्रेया खिलवानी को बनना है बैंकर

बी.कॉम. में विद्यापीठ टॉपर, 4 गोल्ड मेडल किए नाम

अमरावती/दि. 24 – वाणिज्य शाखा में संगाबा अमरावती विवि में सर्वाधिक 9.42 पर्सेटाइल के साथ टॉपर श्रेया घनश्यामदास खिलवानी को बैंक अधिकारी बनने की तमन्ना है. अमरावती मंडल से बातचीत में श्रेया ने बताया कि, उसके पिता घनश्यामदास स्वस्तिक ट्रेडर्स के संचालक है. मां रीना होम मेकर है. जबकि छोटा भाई साहिल अकोला में पढ रहा है. श्रेया ने 4 स्वर्ण पदक प्राप्त किए है. उसने सभी विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. विद्यापीठ के चिठोरे स्मृति स्वर्ण पदक, गावंडे पाटिल स्वर्ण पदक, तट्टे स्मृति स्वर्ण पदक के साथ उसे आयसीएआई ने भी मेरीट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए गोल्ड मेडल दिया. आज संगाबा अमरावती विवि के 40 वें दीक्षांत समारोह में श्रेया को यूजीसी के उपाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव के हस्ते कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते की उपस्थिति में सम्मानित किया गया. श्रेया ने अमरावती मंडल को बताया कि, उसे और कोई शौक नहीं है. वह केवल पढाई करती है. बैकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रही श्रेया के दादाजी गोपीचंद और दादीजी लक्ष्मीदेवी खिलवानी हैं.

Related Articles

Back to top button