अमरावती
श्रेया लाडेकर ने जीता मिस महाराष्ट्र का खिताब

अमरावती प्रतिनिधि/दि.10 – हाल ही में मिस्टर, मिस एन्ड मिसेस स्टार फेयर्स इवेंट का आयोजन पुणे में किया गया. जिसमें अमरावती शहर की श्रेया लाडेकर ने मिस महाराष्ट्र का खिताब जीता. वहीं फर्स्ट रनरअप दीक्षा देशमुख और सेकंड रनरअप राधा दहेकर रही. जूरी के रूप में मराठी फिल्म अभिनेत्री किशोरी शहाणे और बिगबॉस फेम सौरभ पटेल ने काम संभाला. यहां पर विशेष अतिथि होने का सम्मान भी सौरभ पटेल को मिला.