अमरावतीमुख्य समाचार

सीए परीक्षा में श्रेयस भंडारी की सफलता

अमरावती/दि.21– हाल ही में घोषित हुए सीए फाईनल परीक्षा के परिणाम में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नविनचंद्र भंडारी के सुपुत्र श्रेयस भंडारी ने पहले ही प्रयास में शानदार सफलता हासिल की. जिसके लिए उसका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है. श्रेयस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता चंद्रकला व नविनचंद्र तथा बहन श्रध्दा भंडारी सहित अपने गुरूजनों को दिया है.

Back to top button