अमरावती

श्री आनंदेश्वर महादेव महाशिवरात्रि महोत्सव 18 फरवरी को

श्री भुजीआप्पा मुंजाने ट्रस्ट का धार्मिक उपक्रम

अमरावती/ दि. 16– आगामी शनिवार 18 फरवरी को आनंदेश्वर महादेव महाशिवरात्रि महोत्सव श्री रुद्रभूमि तथा विरशैव उद्यान में महाशिवरात्रि महोत्सव पारंपारिक तरिके से मनाया जाएगा. इस दिन सुबह 6 बजे श्रीजी का पंचामृत अभिषेक श्री आनंदेश्वर महादेव का किया जाएगा.
इसी श्रृंखला में सुबह 8 बजे सामुहिक गायत्री होम, यज्ञ पूजन किया जाएगा. इसके बाद गोमाता का पूजन और शिवपिंडी का सामूहिक पूजन होगा. इसके पश्चात सुबह 11 बजे भगवान शिव को नैवद्य भोग प्रसाद लगाकर दिनभर भक्तों को सामुहिक साबुदाना खिचडी व छाछ का प्रसाद वितरित किया जाएगा. इसके पश्चात दोपहर 4 बजे बाबा अमरनाथ की हिम शिवलिंग स्थापित कर खुबसुरत झांकी तैयार की जाएगी. शाम 6 बजे भगवान श्री आनंदेश्वर महादेव की विधिवत शिवलिंग स्थापना और शाश्वत मंत्रोचार के साथ रुद्राभिषेक करेंगे. इसके पश्चात डमरु, झांझ, ढोल-नगाडा पथक व्दारा भगवान श्री आनंदेश्वर महादेव की आरती जाएगी. महाप्रसाद का वितरण होगा. इस समारोह में श्री गुरुवर्य विजयाचार्य सारस्वत के अलावा शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व महापौर विलास इंगोले, समाजसेवक नितीन कदम, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, प्रमोद राठोड, भारत चौधरी, धीरज श्रीवास, प्रकाश संगेकर, डॉ. सतिश डहाके, डॉ. दिलीप सौंदले, श्याम धानेपाटिल, विजय ओडे, प्रा. रवि कोल्हे, रविंद्र अणवानी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे.

 

Related Articles

Back to top button