अमरावती

श्री आर्ट कला क्लास का नाम रोशन

राष्ट्रीय चित्रप्रदर्शन में विद्यार्थियों ने जीते पदक

* प्रतिरूप आर्ट फाउंडेशन का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/ दि.११– कोटा जयपुर में राष्ट्रीय चित्रप्रदर्शन में श्री आर्ट कला व कला निर्माण के विद्यार्थियों ने सुवर्ण, रजत व कास्य पदक जीते. इस प्रदर्शन में १५ विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था.
प्रतिरूप आर्ट फाऊंडेशन राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कोटा में आयोजित राष्ट्रीय चित्र प्रदर्शन में आगरा, नाशिक, गुडगांव, दिल्ली, अमरावती, पाँडीचेरी से २०० से ऊपर चित्रकार शामिल हुए थे. श्री आर्ट कला के कुल १५ विद्यार्थी शामिल हुए थे.
श्री आर्ट कला क्लास की छात्रा मुक्ता वाघ को सुवर्ण पदक, सिध्दी वर्हाडे को रजत, वैष्णवी पाटणकर को कास्यपदक मिला तथा व्यावसायिक विभाग के प्रा. सारंग नागठाणे को सुवर्णपदक तथा वैशाली इंगले को उत्तम चित्रकला का पुरस्कार मिला है. प्रतिरूप आर्ट फाउंडेशन संचालित इस स्पर्धा में सबसे अधिक पुरस्कार श्री आर्ट कला क्लास को मिला है.
राजस्थान अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष, समाजसेवी अमित धारीवाल, संस्थापक अमित विजय, सहसंस्थापक शिवानी शर्मा के हाथों कला वर्ग के विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया.

Back to top button