अमरावतीमुख्य समाचार

रामदेव मंदिर में धूमधाम से मना श्री बाबा का विवाह उत्सव

श्री रामदेव महिला मंडल का उत्साहपूर्ण आयोजन

* हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अक्षय तृतीया का पर्व
अमरावती/दि.5- स्थानीय राजापेठ स्थित श्री रामदेवजी के मंदिर में श्री रामदेव बाबा महिला मंडल द्वारा अक्षय तृतीया के उपरांत शानदार भजन संध्या का कार्यक्रम लिया गया. भजनसंध्या का कार्यक्रम वैशाख सुदी 2 मई मासिक पूर्व वैशाख सुदी 3 मई मंगलवार को श्री बाबा का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम शाम 5.30 से 7 बजे तक हुआ.
श्री द्वारकाधीश के अवतार श्री रामदेवजी एवं नेतल दे के विवाह वर्षगाठ के उपरांत विवाह उत्सव में मनाया गया. पौराणिक कथा के अनुसार इस शुभ दिन श्री रामदेवजी का विवाह अमरकोट निवासी दल्पतजी सोडा की पुत्री नेतल दे साथ हुआ. इस विवाह उत्सव की शुरुआत गणेश वंदना से की गई. आओ मेरी सखिया मेहंदी लगा दो मुझे रामाधनी की दुल्हन बना दो, म्हे तो हरा हरा मुंग बिखरावा हा, हल्दी चढ़ावा, तेल चढ़ावा तेल उतारा, थारो रुप मन भायो, तुम पर वारना हो म्हारा रामाधनी, होलिया में उड़े रे गुलाल ऐसे विविध भजनों द्वारा मेहंदी, हल्दी, मुंग बिखेरना, झाल वारणा के रस्मोें के साथ प्रस्तुती दी गई. पश्चात मंडल अध्यक्ष सावित्री लढ्ढा, पूर्व सचिव कंचन चांडक ने केक काटकर बाबा के विवाह की वर्षगाठ बड़े धूमधाम से मनाई. मासिक भजन संध्या के यजमान सावित्री लढ्ढा एवं कंचन चांडक थे.
कार्यक्रम में संतोष सारडा, रश्मि जाखोटीया, सरिता बलदवा, रत्ना बंग,शीतल बूब,कविता मोहता, उर्मिला कलंत्री, रजनी राठी, कल्पना श्रोती, कस्तुरी मोदाणी, अर्चना कोठारी, माधुरी सोनी, सुचिता भुतड़ा, अर्चना बजाज, सीमा जाजू, किरण मंत्री, ज्योती जाजू, विना चांडक, कोमल सोनी, अरुणा राठी, दिप्ती सारडा, मंजू हेडा, पूजा मालाणी, मेघा चांडक, सोनाली राठी, चंदा मालाणी, किरण राठी, सोनल चांडक आदि सदस्याएं उपस्थित थी. इस अवसर पर रामाधनी परिवार की ओर से रमेश मालाणी, प्रवीण मुंधडा, नंदलाल सारडा, प्रकाश करवा, भुतडा, रजत जाजू, दीपक गाढवे आदि भक्तगण उपस्थित थे. कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा आरती कर प्रसाद वितरित किया गया.

Related Articles

Back to top button