अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री बीकानेरी माहेश्वरी सामाजिक मंडल ने मनाया गणगौर महोत्सव

पारंपरिक गीतों व नृत्य की प्रस्तुति ने बांधा समा

अमरावती/दि.3-बीकानेरी माहेश्वरी समाजिक मंडल ने गणगौर महोत्सव का पहला दिन बडे ही धूमधाम से मनाया. हर वर्ष यह उत्सव बीकानेरी भवन, भाजीबाजार में मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष यह श्री रामदेव बाबा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया. गणगौर और ईसर की प्रतिमा को प्रत्येक वर्ष सजाया जाता है. इस वर्ष भी प्रतिमा को सुंदर से सजाने में शिव किसन सादानी, तारा सादानी, श्याम दम्मानी, रेखा डागा, प्रमोद दम्मानी, प्रीति दम्मानी व प्रेरणा राठी ने सहयोग दिया.
शाम में कार्यक्रम की शुरूआत गणगौर के गीतों से हुई. इस बार नए अंदाज से गीतों की प्रस्तुति की गई. हर एक परिवार ने गीत गाए. राठी परिवार, भैया परिवार, सादानी परिवार, कोठारी एवं मुंधड़ा परिवार की ओर से गीतों की प्रस्तुति दी गई. बच्चों में, देवांशी राठी, अन्विता राठी और रुचि डागा ने भी अपने गीत प्रस्तुत किए. गीतों की प्रस्तुति के समय महिलाओं ने नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया. गीतों के पश्चात, हास्य नाटिकाओं की प्रस्तुति की गई. पहली नाटिका प्रथम उपकार यह बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया. इसमें प्रमुख भूमिका आयुश्री सादानी, तनीषा मूंधडा, लाइशा मूंधडा, भक्ति लाखोटिया, राघव दम्मानी ने निभाई. इस नाटिका की रचना एवं निर्देशन लाभेश मूंधडा ने किया. दूसरी नाटिका लव आज कल जो आज के नए दौर पर आधारित है, इसमें प्रमुख भूमिका में कविता सादानी, प्रेरणा सादानी, रेखा सादानी, लता मूंधडा, लाभेश मूंधडा एवं रचना राठी थे. इस नाटिका की रचना एवं निर्देशन प्रेरणा सादानी ने किया. स्टेज प्रोग्राम पश्चात कार्निवल गेम्स का आयोजन किया गया, इसकी प्रोजेक्ट डाइरेक्टर अर्चना कोठारी एवं लता मूंधडा थे. अलग- अलग गेम स्टॉल्स लगाए गए थे. पहला स्टॉल रेखा डागा व राधा डागा ने संभाला, दूसरा तनीषा और लायशा मूंधडा ने संभाला, तीसरा प्रिया, नीता और अनिता भैया ने संभाला, चौथा मंजू एवं नीला सादानी ने संभाला. पांचवां प्रेरणा एवं देवांशी राठी ने और छठवां अन्विता राठी और रुचि डागा ने संभाला. सभी लोगों ने गेम्स खेलकर पूर्ण रूप से आनंद उठाया. सभी ने स्वादिष्ट ठंडाई पीकर उसका आनंद उठाया.

Back to top button