अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री चक्रधर स्वामी का ‘अवतार दिन’ मनाने का निर्णय सराहनीय

अमरावती /दि.30– महानुभाव पंथ के प्रवर्तक और 12वें शतक के महान तत्वज्ञानी, समाजसुधारक, भगवान सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी का भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को यह दिन ‘अवतार दिन’ के रूप में मनाने का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय निर्णय महाराष्ट्र शासन ने लिया है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति सरकार ने चर्चा करने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के मार्फत परिपत्रक जारी किया है. इस निर्णय के कारण श्रीचक्रधर स्वामी का सत्य, अहिंसा, मानवता और समानता इन वैश्विक मूल्यों का सम्मान किया जाएगा तथा उनके तत्वज्ञान का प्रचार और प्रसार तथा जागर संपूर्ण विश्वभर में होने को प्रोत्साहन मिलेगा. परिपत्रक के अनुसार मंत्रालय सहित सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों में अवतार दिन मनाया जाएगा. इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में स्वतंत्र सूचना दी जाएगी. इस निर्णय के कारण श्री चक्रधर स्वामी के मानवतावादी कार्यों को और अलौकिक महर्षि साहित्यों को व्यापक मंच मिलेगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इससे पूर्व रिद्धपुर में मराठी भाषा विद्यापीठ की स्थापना की. साथ ही श्री चक्रधर स्वामी के कार्यों से संबंधित पांच देवस्थानों के विकास ब्यौरे को मान्यता दी थी.

* विश्व को प्रेरणा देगी विरासत
श्री चक्रधर स्वामी के तत्वज्ञान और कार्य सदैव प्रेरणा देने वाले हैं. उनके कार्य विश्व को प्रेरणा देने वाली विरासत है, जिसे अवतार दिन के रूप में मनाने का निर्णय केवल एक उत्सव न होकर, सत्य व मानवता के मूल्यों का जागर करने का संकल्प है.

 

 

Back to top button