अमरावती

श्री चिंतामणी विनायक गणेश यज्ञ अनुष्ठान करने ओंकारेश्वर से पधारेंगे आचार्य

जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी के सानिध्य में 10 दिवसीय श्री चिंतामणी गणेश महोत्सव

फोटो चिंतामणी नाम से सुषमा ठाकुर के मेल पर
अमरावती/दि.18-श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राजेश्वरानंदाचार्यजी समर्थ माऊली सरकार के के सानिध्य में कल से 10 दिवसीय श्री चिंतामणी गणेश महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इस उत्सव के निमित्त्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं. गणेशोत्सव दौरान रोजाना अथर्वशीर्ष पाठ के साथ प्रतिवर्ष की तरह भजन गायन एवं श्रीमद् जगदगुरूजी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा. निजी समस्याओं पर मार्गदर्शन एवं उद्बोधन से दर्शनार्थियों को लाभ प्राप्त होने का सुअवसर भी हैं. श्री रामचरितमानस सुंदरकांड पाठ एवं सामाजिक कार्यक्रम प्रतिवर्ष के तरह इस वर्ष भी आयोजित किए जाएंगे. प्रभु श्री चिंतामणी विनायक गणेश की पूजा आरती गणेशोत्सव के दौरान सुबह 7 बजे एवं शाम में 8 बजे रहेंगी. उत्सव के आध्यात्मिक कार्यक्रमों में विशेष आकर्षण हैं ओंकारेश्वर से यज्ञ अनुष्ठान हेतु आचार्य श्री जितेंद्रजी अत्रे एवं सहयोगी मंडली का आगमन. दस दिवसीय यज्ञ हेतु अनुभवी और शास्त्र निपुण आचार्यजी और उनके मंडली से शुद्ध वेदमंत्रोपचार के साथ पवित्र यज्ञ विधि विधान पूर्वक होंगा, जिसका लाभ लेने का आवाहन समिति ने किया हैं. हालांकि 10 दिवसीय यज्ञ हैं, परंतु उत्सव में भक्तों की व्यस्तता और समय की कमी को देखते हुए यज्ञ समय यजमानों की सुविधा अनुसार रखा गया हैं. रोजाना सुबह 8.30 बजे, सुबह 11 बजे, दोपहर 2.30 और दोपहर 5 बजे, जिसमें कोई भी भक्त अपने समयानुसार आकार यज्ञयजमान बनकर लाभ अब ले पाएंगे. श्री गणेश चतुर्थी के सर्वप्रथम दिन 19 सितंबर सुबह 7 बजे प्रातःकाल श्री चिंतामणी गणपति जी का अभिषेक श्रृंगार आरती की जाएगी. गणेश महोत्सव का शुभारंभ सुबह 8 बजे कलश यात्रा से होने जा रहा हैं. पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं कलश यात्रा सिर पर कलश धारण कर मंगल चल मूर्ति के साथ चिंतामणीनगर में भ्रमण करेंगी. जिसके पश्चात मंदिर प्रवेश और भगवान का पूजन अर्चन होंगा.
कार्यकारिणी का गठन
श्री गणेश महोत्सव के बेहतर नियोजन हेतु श्री चिंतामणी विनायक गणेशोत्सव कार्यकारिणी का गठन किया गया. समिती के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं- मुख्य मार्गदर्शक समिती में जगदीशभाऊ गुप्ता, किशोर गोयनका, विजय खंडेलवाल, नितीन चांडक, रिध्देश्वर (आप्पासाहेब) देशमुख, विजय झटाले, रोहन शर्मा हैं. श्री चिंतामणी गणेश उत्सव अध्यक्ष रितेश शिरभाते, सहकोषाध्यक्ष समीर पाटील, उपाध्यक्ष शुभांगी हाते, कोषाध्यक्ष संदीप पेठकर, सचिव मनिष गणेशपुरे, सहसचिव कुलदिप पेठकर, स्वागत समिति निखील देशमुख, ज्योती भुयार, शोभा खंडालकर, नेहा संभे, राजुभाऊ बुंदेले, नंदकिशोर काकडे, अरुण बारब्दे, अक्षय भेंडे, रावसाहेब ठाकरे का समावेश हैं. मंदिर व मूर्ति सजावट समिति में धनश्री पेठकर, मिनल सायरे, पायल बराब्दे, चंदन खेतान, राकेश राठी हैं. इसी तरह भंडारा व अन्नदान समिती में अरुण बारब्दे, दीपक भुयार, नंदकिशोर काकडे, श्रीकांत बिजवे, स्वप्नील चौधरी, अक्षय भेंडे, राहुल बराब्दे, आकाश अमृतकर, अभिजीत चिखलकर, अरुण पौनीकर, विशाल धोटे, निशा अग्रवाल, शोभा खंडालकर, ज्योती भुयार, आशा जव्हेरी, स्नेहल धोटे, नेहा संभे, कविता पौनीकर, मीनाक्षी बोथे, मनिषा एलगुंदे, भारती चौधरी, पंकज देशमुख, गजुभाऊ मोहोकार, हर्षद शर्मा, भूषण भुयार को सौंपा गया. मंडप सजावट व डेकोरेशन का कार्य
रावसाहेब ठाकरे करेंगे.
* विभिन्न समितियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी समीर पाटील, भूषण देशमुख, मुकेश पवार, सिद्धार्थ दीक्षित को सौंपी गई है. और यज्ञ मंडप व्यवस्था का जिम्मा अरुण बारब्दे, रावसाहेब ठाकरे, चंदन खेतान, राकेशजी राठी, रंगोली सजावट का कार्य श्वेता जव्हेरी, कोमल बोंडे, सुरेखा भेंडे, रजनी बोरकर करेंगी. इसी तरह वैद्यकीय व आपातकालीन व्यवस्था का दायित्व
युवराजसिंह चव्हाण ने लिया हैं. बैनर पत्रिका प्रमुख संतोष जावरकर, ब्राह्मण भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी मनिषा कुलकर्णी, शोभा दीक्षित, आशा जव्हेरी, श्री सिद्धार्थ दीक्षित ने ली है. और परिसर स्वच्छता के लिए युवराजसिंह चव्हाण, पायल बारब्दे, रजनी बोरकर कार्य करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति में संतोष जावरकर, युवराजसिंह चव्हाण, मिनलताई सायरे, संयुक्ता अवघाते का समावेश है. तथा सुरक्षा व्यवस्था में पवनभाऊ ठाकरे, मुकेश पवार, सुरेश देशमुख शामिल है. प्रभु श्री चिंतामणी विनायक गणेश मंदिर में दर्शन लाभ पाने हेतु सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक पधारने का आह्वान समिति के किया हैं.

अधिक जानकारी के लिए 9665855294, 9545107865, 9960127457, 9730029444, 7875623311, 9011620241, 9405900873 नंबर पर संपर्क कर सकते है.

Related Articles

Back to top button