अमरावती

श्री चिंतामणी विनायक गणेश महायज्ञ आयोजन समिति ने माना सहयोगदाताओं का आभार

अभूतपूर्व रहा 10 दिवसीय गणेश महायज्ञ

अमरावती/दि.15 – अनंत श्री विभूषित श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य (समर्थ माउली सरकार) की असीम कृपा से शहर में पहली बार आयोजित अभूतपूर्व गणेश महायज्ञ की पूर्णाहूति के साथ समाप्ति हुई. इस अवसर पर आयोजन समिति द्बारा शनिवार को स्नेहभोज एवं आभार प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. चिंतामणी नगर स्थित चिंतामणी गणेश मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष विलास इंगोले मुख्य संरक्षक जगदिश गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशोर गोयनका, कार्याध्यक्ष विजय झटाले, उपाध्यक्ष नितिन चांडक, सचिव विजय खंडेलवाल, सहसचिव अप्पा साहब देशमुख, सहकोषाध्यक्ष विजय हाथे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
10 दिवसीय गणेश महायज्ञ को सफल बनाने जिन कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों और संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सहयोग दिया था. उनकी सहभागिता की सराहना की गई. इस 10 दिवसीय महायज्ञ एवं संत शोभायात्रा में ‘मीरा चाय’ का नि:शुल्क वितरण गुल्हाने परिवार की ओर से उन्होंने स्वयं उपस्थित रहकर किया. गणेश महायज्ञ आयोजन समिति के संरक्षक तथा श्री चिंतामणी विनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने महायज्ञ में तन-मन-धन से समर्पित कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देकर इस कार्य की गति निरंतर बढाते रहने की आवश्यकता पर बल दिया. जगद्गुरु स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य समर्थ माउली सरकार ने आशीर्वचन के साथ चिंतामणी विनायक भगवान की सेवा एवं संत सेवा में समय देने वाले सेवाव्रती सहयोगियों को भविष्य में यश कीर्ति प्रतिष्ठा प्राप्ति का आशीर्वाद दिया.
कार्यक्रम मेें आयोजन समिति के सदस्यों में नागपुर, यवतमाल, कारंजा घाडगे, मोर्शी और कौंडण्यपुर के भक्तों की उपस्थिति रही. मंदिर सजावट एवं व्यवस्था समिति के राहुल बारब्दे, अक्षय भेंडे, योगेश टावरे, कुलदीप पेठकर, संदीप पेथकर, 10 दिवसीय ब्राह्मण भोजन एवं समस्त प्रसादी व्यवस्था में भूषण देशमुख, नंदू मोरे, रितेश शिरभाते, विजय हाते, उमेश जव्हेरी, उषा हाते, समीर पाटील, संतोष जावरकर की टीम, पूजा सामग्री में आर. बी. उपाध्याय, वीडियो एण्ड फोटोग्राफी में गजेंद्र ठाकुर व उनकी टीम, शोभायात्रा में विशेष सहकार्य देने वाले निखिल देशमुख, राजेश घोडकी, शरद पुसलेकर, स्थल देखरेख व्यवस्था में अरुण बारब्दे, मुकेश पवार, मिलिंद झगडे, सुरक्षा में महल्ले, महायज्ञ व्यवस्था में कुलदीप पेठकर, महेश अग्रवाल, अमित जयस्वाल, दिपक खर्चान, अरुण गुल्हाने, सुरेश चांडक, आर.बी. उपाध्याय, भूषण काचोले, शरद कार.
उसी प्रकार शोभायात्रा, साफ-सफाई व शांति समिति में अरुण बारब्दे, श्रीकांत बिजवे, स्वप्नील चौधरी, सचिव पवार, मंगेश पवार, रविकुमार शर्मा, एम्बुलेंस एवं मेडिकल व्यवस्था में युवराज चव्हाण एवं उनके सहयोगी रक्तदान शिविर में निखिल देशमुख, मुकेश पवार, समिर पाटील, रितेश शिरभाते, साउंड सिस्टीम में अभिषेक कपाडे, गणपति वस्त्र एवं सिलाई में धनश्री पेठकर, चाय व्यवस्था में मीरा चाय, अमृत चाय, बर्तन व्यवस्था में नितिन चांडक, स्वामी सेवा व्यवस्था में संजय घुगे, तेजप्रकाश ठाकरे, यज्ञशाला सोहडा एवं पंजा कार्य व्यवस्था में अरुण बारब्दे, सवा लाख मोदक प्रसादी कार्य सेवा एवं संपूर्ण महिला समिति महिला कार्यकर्ताओंं में कल्पना केला, सुनीता चंदेले, पूनम खंडेलवाल, अलका गुल्हाने, वनमाला बिजवे, अपर्णा गुल्हाने, ज्योति भूतडा, सोनल वाटपांडे, आशा पवार, पूर्णिमा हाते, विद्या मोहोड, त्रिवेणी ठाकरे, ममता पाचरे, कल्पना पांढरे, ज्योति कराडे, मिनाक्षी एलगुडे, भारती चौधरी, शीतल दाढ, सोनाली बिजवे.
रुपा पवार, पुष्पा अमृतकर, सुरेश मेंढे, निकिता सातपुते, रजिनी बोरकर, शोभा खंडाकर, राखी अग्रवाल, कल्यानी ढोके, शीतल पेठकर, मीना चिखलकर, नेहा सम्बे, पायल बारब्दे, अश्लेषा काकडे, स्नेहल धोटे, दर्शना ठाकरे, ज्योति मंदार, कविता पोनीकर, आशा जव्हेरी, वैशाली गेडाम, प्रणाली गांगे, कोमल बोंडे, सुप्रिया बेरा, मेटकर, ठाकरे, जया मोरे, रेखा रोहणकर, लता नाईक, राधा शर्मा, अश्विनी धुपटे, रेखा बावने, वंदना नागपुरे, डॉ. प्रीति केडिया, अमृता जाजू, सविता देउडकर, मिनल सायरे, धनश्री पेठकर, संध्या मोरखडे, रिठे, शुभांगी हाते, शालिनी शिरभाते, संगीता कोल्हे, सुनंदा पाठक, शोभा दीक्षित, सीमा ठाकरे, कांचन डहाके, मनीषा कुलकर्णी, रजनी राउत, स्मिता देशमुख, निशा अग्रवाल, राजकुमारी शर्मा, प्रीति केडिया, रेणुका खत्री, निहारा भेंडे, कांचन जाजू, सोनल गुडदे, प्रियंका मोकार, अनुराधा देशमुख, लता चौधरी, गेडाम, एकता गेडाम, मानकर, गेडाम, मोहकार, काकडे, कुंदले, प्रवीण तोटे इन सभी की सहभागिता के लिए श्री चिंतामणी विनायक गणेश महायज्ञ आयोजन समिति द्बारा आभार व्यक्त किया गया.
श्री चिंतामणी गणेश मंदिर के निर्माण में आयोजित संत और महानुभव के सम्मेलन, शोभायात्रा के दौरान अनेक राजनेतओं ने सहभाग लिया. जिसमें मुख्य रुप से कांग्रेस की पूर्व पालकमंत्री तथा विधायक एड. यशोमति ठाकुर, पूर्व पालकमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सुनील देशमुख, जिले के पूर्व पालकमंत्री जगदिश गुप्ता, चिंतामणी गणेश मंदिर के अध्यक्ष तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू देशमुख का समावेश रहा. इन सभी नेताओं ने एक वीडियो क्लिप के जरिए जनता को चिंतामणी गणेश मंदिर में तन-मन और धन से योगदान देने का आवाहन किया. वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, मराठी फिल्म अभिनेता भारत गणेशपुरे, पूर्व पालकमंत्री व रुख्मिणी विदर्भपीठ की विश्वस्त एड. यशोमति ठाकुर, जिले की सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा ने भी नागरिकों से आवाहन किया. संत सम्मेलन में सांसद निधि से कम्पाउंड वॉल निर्माण के लिए 10 लाख एवं सभागृह निर्माण के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से देने का आश्वासन दिया.

* शहर की प्रतिष्ठित संस्थाओं ने दिया संत शोभायात्रा में सहयोग
श्री चिंतामणी विनायक गणेश महायज्ञ समिति द्बारा निकाली गई संत शोभायात्रा में हव्याप्र मंडल के 75 स्वयंसेवकों ने सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दिया. वहीं शिवाजी महाविद्यालय के प्रभारी हेमंत कालमेघ के के नेतृत्व में 50 स्वयं सेवक छात्रों ने उपस्थिति दर्ज की. तथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में चाय-पानी की सेवा दी. उसी प्रकार रवि नगर चौराहे पर सावित्री लढ्ढा और उनके सहयोगियों ने रामदेवबाबा मंडल की ओर से निर्मला उर्मिला कलंत्री तथा उसके सहयोगियों ने राजस्थानी हितकारी महिला मंडल की ओर से संतों का स्वागत किया. रवि नगर चौक मेें संकट मोचन हनुमान मंदिर की ओर से सीताराम सचिन रासने और परिसरवासियों ने संतों का स्वागत किया. कलश यात्रा में सरला सिकची, अध्यक्ष कनक महिला मंडल और सहयोगी कल्पना मालानी, निशा बजाज, शिला शर्मा, सुगना शर्मा और शोभा डागा ने सहभाग लिया. आयोजन समिति की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया.

Related Articles

Back to top button