अमरावती

श्री दिवाकर गोखले बने महानिर्मिति के नये संचालक

डॉ. पी. अनबलगन ने किया सत्कार

मुुंबई दि. ३– श्री दिवाकर गोखले ने हाल ही में महानिर्मिति के संचालक पद का कार्यभार संभाला. महानिर्मिति के अध्यक्ष तथा व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. पी. अनबलगन ने पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया. गोखले ने खनिकर्म शाखा की अभियांत्रिकी पदवी और एम.बी.ए. (एच आर) पदव्युत्तर शिक्षा पूर्ण की है वे व्ही. एन. आय.टी. नागपुर के पूर्व विद्यार्थी है. कोल इंडिया के भूमिगत और खुले खान का कोयला उत्खनन के संचालन और विविध तकनीकी काम के लगभग ३५ वर्ष की सेवा के बाद वेकोली के उमरेड जिला नागपुर से महाव्यवस्थापक के रूप में वे हाल ही में सेवानिवृत्त हुए है.
महानिर्मित्ति का बिजली उत्पादन और वित्तीय भाग बडे प्रमाण पर कोयले पर निर्भर होने से बिजली उत्पादन के लिए आवश्यक कोयला आपूर्ति, उत्तम दर्जा और गरेपालमा खाण प्रकल्प जल्द कार्यान्वित करने में दिवाकर गोखले का अनुभव काम आयेगा, ऐसा विश्वास डॉ. पी.अनबलगन ने व्यक्त किया.

Back to top button