अमरावती

श्री दत्त जयंती महोत्सव 17 से प्रारंभ

विविध धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि. 14– स्थानीय जुना शहर कुंभारवाडा परिसर में प्राचीन, स्वयंभू श्री दत्त मंदिर में 17 दिसंबर से 28 दिसंबर के दौरान श्री दत्त जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस निमित्त विविध धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
जयंती महोत्सव में 17 दिसंबर की सुबह 8 बजहे से 12 बजे तक हृदयरोग, मधुमेह व रक्तजांच शिविर होगा. 18 दिसंबर को सुबह 7 बजे रुद्राभिषेक, दोपहर 3 से 5 बजे तक उपासना केंद्रों व्दारा विशेष उपासना की जाएगी. 19 दिसंबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक भजन, रात 8 से 10 बजे तक संगीत संध्या होगी. 20 से 26 दिसंबर तक प्रतिदन सुबह 10 से 12 बजे तक श्रीगुरुचरित्र का पारायण हरीभाउ जोशी व्दारा किया जाएगा. 20 दिसंबर को पद्मावती भजन मंडल व्दारा गायन, 21 दिसंबर को राधाकृष्ण भजन मंडल व्दारा नृत्याविष्कार की प्रस्तुति की जाएगी. 22 दिसंबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक भजन, रात 8 से 10 बजे तक शास्त्रीय तथा भक्ति संगीत सेवा की प्रस्तुति प्रा. मुक्ता धांडे व्दारा की जाएगी.

23 दिसंबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक गायत्री भजन मंडल के भजन और रात 8 से 10 बजे तक श्री रंगायतन प्रस्तुत श्रीकृष्ण जन्म से व्दारका चरित्र गीतों के कार्यक्रम की प्रस्तुति रजनी अकोलीकर, प्रा. अलकनंदा तुलजापुरकर, सुनीता भोरकर आरती देवस्थली व्दारा होगी. 24 दिसंबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक भजनों का आयोजन होगा. साथ ही रात 8 से 10 बजे तक अभंगवाणी, 25 दिसंबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक संपूण्र गीता पठन, रात 8 से 10 बजे तक राजाभाउ उमेकर नागपुर व्दारा कीर्तन होगा. 26 दिसंबर को दत्त जयंती के शुभ अवसर पर दोपहर 4 से 6 बजे तक श्रीदत्त जन्म का कीर्तन तिाा रात 8 से 10 बजे तक स्व. तात्यासाहब नवसालकर की स्मृति प्रित्यर्थ संगीत सभा होगी. 27 दिसंबर की दोपहर 4 बजे गोपालकाला का कीर्तन, शाम 6 बजे ‘श्री’ की पालकी की शोभायात्रा निकलेगी. 28 दिसंबर को दोपहर 3 बजे प्रक्षाल पूजा होगी. सभी भक्तों से दत्त जयंती उत्सव में उपस्थित रहकर सहयोग करने की विनंती दत्त मंदिर संस्थान कुंभारवाडा अमरावती व्दारा की गई है.

Related Articles

Back to top button